गोपालगंज : उचकागांव प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महैचा में दो नियमित शिक्षक रहने के बावजूद नियोजित शिक्षक को प्रभारी बनाये जाने को लेकर जिला शिक्षा परिसर में शिक्षकों ने हंगामा किया.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक प्रमोद कुमार तिवारी(प्रखंड शिक्षक) को प्रदर्शनकारी शिक्षक विद्यालय से प्रभार मुक्त कर किसी नियमित शिक्षक को प्रभारी बनाने का मांग कर रहे थे. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दाउद अली तथा प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिस्टमंडल डीइओ अशोक कुमार से मिला तथा कई शिक्षकों के हस्ताक्षयुक्त ज्ञापन डीइओ को सौंपा.
दिये गये ज्ञापन में कार्यरत वरीयतम नियमित शिक्षक को विद्यालय प्रभारी प्राधिकृत करते हुए खाता का संचालन कराना एवं वर्तमान प्रभारी के द्वारा खाता संचालन पर रोक लगाना सुनिश्चित करते हुए 24 घंटे में अनुमंडल प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.