जनता ने अलगाववादी के विचारों को नकारा : राजीवसंवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार की जनता ने उनके अलगाववादी विचारों को नकार दिया और नीतीश कुमार के विकास में अपना विश्वास जताया है. बिहार का चुनाव केवल बिहार की सत्ता की लड़ाई नहीं थी, बल्कि देश को रसातल में ले जा रही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नकारने की शुरुआती लड़ाई थी. बिहार की जनता ने इसमें अपनी भूमिका निभा दी है. अब यह आग देश भर में फैलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दस साल में राज्य में कानून का राज स्थापित करके न्याय के साथ विकास का जो सिलसिला शुरू किया, इस चुनाव में बिहार की जनता ने उससे अपनी सहमति जतायी है. भाजपा ने उनका डीएनए खराब बता कर बिहार में अपने चुनाव अभियान की नकारात्मक शुरुआत की, मगर लोगों ने उसे खारिज कर दिया. बिहारी अस्मिता को गाली देेने और धर्म व जाति के नाम पर अलगाववादी माहौल बनाकर अपना उल्लू सीधा करने की भाजपा और आरएसएस ने दर्जनों कोशिश इस चुनाव में की. वे अपनी हर कोशिश में फेल हुए. उनके हर षड्यंत्र को जनता समझती रही और उनके खिलाफ रही. राजीव रंजन ने कहा कि आठ नवंबर को परिणामों की घोषणा केवल एक औपचारिकता रह गयी है. जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है. बिहार से भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो जायेगा. अब बिहार में हर किसी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन का इंतजार है.
BREAKING NEWS
जनता ने अलगाववादी के विचारों को नकारा : राजीव
जनता ने अलगाववादी के विचारों को नकारा : राजीवसंवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार की जनता ने उनके अलगाववादी विचारों को नकार दिया और नीतीश कुमार के विकास में अपना विश्वास जताया है. बिहार का चुनाव केवल बिहार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement