28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों की कस्मित इवीएम बंद (कुचायकोट)

कुचायकोट : छिटपुट घटनाओं के बीच रविवार को कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया. 10 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. इनके भाग्य का फैसला 301 मतदान केंद्रों पर 155230 पुरुष,143226 महिला, 15 किन्नर मतदाताओं ने वोट की चोट से किया है. कुचायकोट में पहली बार मतदान करनेवाले 6062 युवा तथा […]

कुचायकोट : छिटपुट घटनाओं के बीच रविवार को कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया. 10 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. इनके भाग्य का फैसला 301 मतदान केंद्रों पर 155230 पुरुष,143226 महिला, 15 किन्नर मतदाताओं ने वोट की चोट से किया है.

कुचायकोट में पहली बार मतदान करनेवाले 6062 युवा तथा 5189 युवतियों ने वोटिंग की है. मतदान के दौरान युवाओं में उत्साह देखा गया. यहां जदयू के अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय तथा लोक जनशक्ति पार्टी के काली प्रसाद पांडेय के बीच टक्कर दिख रही थी. कुचायकोट में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा.

मतगणना आठ नवंबर को विस्कोमान भवन में होगी. जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया, वैसे-वैसे प्रत्याशियों में बेचैनी भी बढ़ती जा रही थी. कुचायकोट विस क्षेत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यहां से लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय प्रत्याशी हैं तथा अमरेंद कुमार उर्फ पप्पू पांडेय तीन बार इस क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं.

इनके भाग्य इवीएम में लॉकउम्मीदवार का नाम पार्टी का नामअमरेंद्र कुमार पांडेय जनता दल यूनाइटेडमुन्ना प्रसाद भाकपाकाली प्रसाद पांडेय लोजपा सदमान अली बसपाइंजीनियर प्रसाद सपाअभय कुमार कुशवाहा बहुजन कांती पार्टी देवेंद्र राय लोक आवाज दलअर्जुन प्रसाद कुशवाहा गरीब जनता दलपरशुराम कुमार निर्दलीयओमप्रकाश प्रसाद निर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें