21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरे में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

भोरे में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान फोटो -35भोरे. भोरे विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी शनिवार को लोकतंत्र के महापर्व के सफल संचालन के लिए बूथों की ओर कूच कर गये. भोरे के गांधी स्मारक हाइस्कूल से पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारी, पी 1, पी 2 व पी 3 अपने – अपने निधार्रित केंद्र पर […]

भोरे में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान फोटो -35भोरे. भोरे विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी शनिवार को लोकतंत्र के महापर्व के सफल संचालन के लिए बूथों की ओर कूच कर गये. भोरे के गांधी स्मारक हाइस्कूल से पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारी, पी 1, पी 2 व पी 3 अपने – अपने निधार्रित केंद्र पर सभी मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए. बूथ पर ही उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी है, साथ ही खान – पान के लिए एमडीएम के रसोइयों की तैनाती की गयी है. डिस्पैच सेंटर पर पोलिंग पाटियों को मतदान से संबंधित आवयश्क दिशा निर्देश भी दिये गये हैं. मौके पर भोरे के निर्वाची पदाधिकारी नुरूल एन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सोनू कुमार, सीओ अब्बू आमीर आदि मौजूद थे. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जायेगा. 41 पंचायतों में डाले जायेंगे वोट भोरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन प्रखंडों की कुल 41 पंचायतों में सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे. इनमें भोरे की 17 पंचायतें, विजयीपुर की 13 व कटेया की 11 पंचायतें शामिल हैं. इसके अलावा कटेया नगर पंचायत के 13 वार्ड भी भोरे विधानसभा क्षेत्र में शामिल हैं. 1700 मतदानकर्मी करायेंगे चुनाव भोरे विधानसभा क्षेत्र में 329 बूथों पर कुल 1700 मतदानकर्मी चुनाव संपन्न करायेंगे. इन मतदान कर्मियों में प्रति बूथ पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग ऑफिसर वन, टू व थ्री शामिल हैं. अधिक मतदाताओं वाले बूथों पर एडिशनल पोलिंग अफसर की भी तैनाती की गयी है. भोरे को 22 सेक्टरों में बंटा गयाभोरे विधानसभा क्षेत्र को कुल 22 सेक्टरों में बांटा गया है. इनमें भोरे के नौ, विजयीपुर के सात व कटेया के छह सेक्टर शामिल हैं. इन सभी 22 सेक्टरों में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. भोरे विधानसभा क्षेत्र में एक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा भोरे, विजयीपुर व कटेया के बीडीओ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. थ्री लेयर में है सुरक्षा कवच सभी बूथों पर तीन लेयर में सुरक्षा कवच बनाये गये हैं. इसके तहत सुपर जोनल, जोनल एवं पैट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था है. इसके आलावा अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियों की तैनाती सभी बूथों पर आवश्यकतानुसार की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें