साधु यादव ने घर-घर जा कर मांगा आशीर्वादफोटो-53बरौली. गरीब जनता दल सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद साधु यादव की चुनाव कमान उनकी पत्नी इंदिरा यादव ने संभाल ली है. साधु यादव ने एक-एक घर पर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान कर आशीर्वाद देने की अपील की. युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्गों तक उन्होंने वोट करने की अपील की. उधर, कई जगह नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए साधु ने कहा कि पीएम मोदी ने नीतीश सरकार के दस साल के घोटाले और भ्रष्टाचार को खूब गिनाये लेकिन वे भूल गये कि उसी सरकार में आठ साल तक उनकी भी पार्टी थी. नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार में भाजपा भी बराबद की भागीदारी है. राजद प्रत्याशी ने घर – घर मांगा वोटगोपालगंज. राजद प्रत्याशी रेयाजुल हक राजू ने शहर के एक – एक घर में जाकर वोट की अपील की. विस क्षेत्र के एकडेरवा, भुसाव, गोपलामठ, बंगरा आदि गांवों में रेयाजुल हक राजू ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक स्वच्छ और विकसित बिहार बनाने के लिए वोट की अपील की. चुनाव प्रचार समाप्त होने के पूर्व मतदाताओं से मिल कर उन्होंने राजद के पक्ष में वोट देने की अपील की है. मीरगंज शहर में महाचंद्र सिंह ने किया जनसंपर्कफोटो-54मीरगंज. हथुआ विस क्षेत्र से हम के प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने मीरगंज शहर में युवाओं, महिलाओं तथा बड़े बुजुर्गों से मिल कर वोट की अपील की. उन्होंने हथुआ की समृद्धि और बंद पड़े विकास को गति देने के लिए हम को वोट देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम को वोट देंगे तो बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप हथुआ का ही नहीं, बल्कि बिहार का विकास होगा. बिहार के विकास के लिए जाति- पांति से ऊपर उठ कर एक नवंबर को नरेंद्र मोदी की खातिर वोटा मांगा.
BREAKING NEWS
साधु यादव ने घर-घर जा कर मांगा आशीर्वाद
साधु यादव ने घर-घर जा कर मांगा आशीर्वादफोटो-53बरौली. गरीब जनता दल सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद साधु यादव की चुनाव कमान उनकी पत्नी इंदिरा यादव ने संभाल ली है. साधु यादव ने एक-एक घर पर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान कर आशीर्वाद देने की अपील की. युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्गों तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement