दहशत फैला कर मतदाताओं का समर्थन चाहता है महागंठबंधन : राजनाथ राजनाथ बोले, बिहार में किसी ने नहीं किया विकास लालू-नीतीश पर साधा निशाना महम्मदपुर में किया चुनावी सभा को संबोधित फोटो नं- 20संवाददाता, गोपालगंज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि महागंठबंधन के नेता बिहार में विकास तो किया नहीं अब तरह-तरह की दहशत फैला कर मतदाताओं का समर्थन लेना चाहते है. लेकिन, यहां की जनता इन्हें पहचान चुकी है. अब वे इनके झांसे में आनेवाली नहीं है. गृहमंत्री बैकुंठपुर गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के महम्मदपुर में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने लालू-नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि 25 वर्षों तक इन्होंने शासन किया और 42 वर्ष कांग्रेस की सत्ता रही. इतने वर्षों में जब विकास नहीं हुआ, तो इन लोगों ने एकजुट होकर महागंठबंधन बना लिया. महागंठबंधन के नेताओं की नीयत सिर्फ सत्ता हासिल करनी है. ये राजनीति बिहार बनाने के लिए नहीं सरकार बनाने के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि 2005 में भाजपा ने नीतीश कुमार को इसलिए मुख्यमंत्री बनाया कि बिहार का विकास हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लालू और नीतीश आरक्षण, गो मांस पर आदि पर अनर्गल बयान देकर लोगों में भ्रम और दहशत फैला रहे हैं. उन्हें विकास की बात करनी चाहिए. यहां बिजली, पानी, दवाई पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन कुछ नहीं है. जहां-जहां भाजपा का शासन है, वहां की स्थिति दस वर्ष में बदल गयी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर भारत का नाम उच्च किया है. उन्होंने कहा कि यहां के कुछ नौजवान माओवादी गतिविधि में लिप्त हैं. उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का आह्वान किया. गृहमंत्री ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बिहार में बनी तो छह से आठ माह के भीतर ऐसा हालात पैदा होगा कि कोई अपराधी अपराध के बारे में भी नहीं सोंचेगा. कृषि में ढांचागत सुधार किया जायेगा. नौजवानों को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार करने के लिए दस हजार से दस लाख तक का कर्ज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा कोई कार्य नहीं करेगी, जिससे भारत और बिहारियों के आन-बान और शान पर कोई आंच आये. गृहमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को जिताने की अपील मतदाताओं से की. सभा को सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, भाजपा नेता डाॅ सीपी ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
दहशत फैला कर मतदाताओं का समर्थन चाहता है महागंठबंधन : राजनाथ
दहशत फैला कर मतदाताओं का समर्थन चाहता है महागंठबंधन : राजनाथ राजनाथ बोले, बिहार में किसी ने नहीं किया विकास लालू-नीतीश पर साधा निशाना महम्मदपुर में किया चुनावी सभा को संबोधित फोटो नं- 20संवाददाता, गोपालगंज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि महागंठबंधन के नेता बिहार में विकास तो किया नहीं अब तरह-तरह की दहशत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement