घायल का बयान बढ़ा सकती है मुश्किल :: प्रभात फॉलोअप :: केशवपुर कांडपशु कारोबारी का आखिर किसने लूटा पैसा सस्पेंस बरकरार, जांच में जुटी थावे पुलिस यासीर समेत कई अपने गांव से हुए भूमिगत संवाददाता, गोपालगंज केशवपुर कांड में घायल राजेंद्र का बयान भीड़ में शामिल लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. उसके होश में आने के बाद से यासीर समेत कई युवक भूमिगत हैं. पशु कारोबारी रहमतुल्लाह से लूटे गये 13 हजार रुपये आखिर कहां गये, इसका सुराग थावे पुलिस को अबतक नहीं मिला है. लूटपाट के आरोप में सारण व सीवान के दो युवकों की हत्या के मामले में सस्पेंस अब भी बरकरार है. फिलहाल पुलिस को नगर थाने के सेमरा गांव के घायल राजेंद्र को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लौटने का इंतजार है. रुपये और हथियारों की बरामदगी के लिए बुधवार की रात थावे पुलिस ने केशवपुर गांव समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन, कहीं से ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. गांव में ही हैं रुपये व हथियारपुलिस अधिकारियों का मानना है कि लूट के रुपये और भीड़ के हाथों मारे गये लुटेरों का हथियार और मोबाइल गांव में ही रखे गये हैं. लूटी गयी राशि और हथियारों की बरामदगी के लिए पुलिस गुप्त तरीके से पता लगा रही है. सूचना मिलने पर वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. दोहरे हत्याकांड में पुलिस के वरीय अधिकारी जांच कर रहे हैं. उधर, घायल राजेंद्र के बयान पर भी प्राथमिकी दर्ज किये जाने की संभावना है. राजेंद्र का गोरखपुर में इलाज24 अक्तूबर को थावे थाने के केशवपुर गांव में बड़हरिया थाना क्षेत्र के पशु कारोबारी रहमतुल्लाह से 13 हजार रुपये लूटने का आरोप लगा कर तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई की गयी थी. इसमें सारण जिले के गुड्डू और सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के चंदन की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल राजेंद्र का इलाज गोरखपुर में चल रहा है. घटना को लेकर थावे थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घटना के बाद एक पिस्तौल और एक कारतूस को बरामद किया था.
BREAKING NEWS
घायल का बयान बढ़ा सकती है मुश्किल
घायल का बयान बढ़ा सकती है मुश्किल :: प्रभात फॉलोअप :: केशवपुर कांडपशु कारोबारी का आखिर किसने लूटा पैसा सस्पेंस बरकरार, जांच में जुटी थावे पुलिस यासीर समेत कई अपने गांव से हुए भूमिगत संवाददाता, गोपालगंज केशवपुर कांड में घायल राजेंद्र का बयान भीड़ में शामिल लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. उसके होश में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement