मांझा : माधवालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से लौट रही छात्राओं के साथ शेख टोली मोड़ पर मनबढ़ युवाआें ने सरेआम छेड़खानी की. छात्राओं ने जब विरोध किया, तो उनकी पिटाई की गयी. इस बात की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये. लोग मौके पर पहुंच गये.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रीका राम पुलिस बल के साथ छात्राओं को लेकर थाना पहुंच गये. पीछे से लोगों का हुजूम थाना पहुंचा और थाने का घेराव कर तत्काल मनबढ़ युवकों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गये. ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. स्थिति धीरे-धीरे विस्फोटक होने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस कप्तान निताशा गुडि़या, महिला थानाध्यक्ष सरीता कुमारी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंची.
पुलिस कप्तान ने छात्राओं से अलग बयान दर्ज किया. पुलिस ने आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी. इधर, लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था. भीड़ थाने से हटने का नाम नहीं ले रही थी. पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. पुलिस की पूरी टीम स्थिति पर नजर रख रही है. बता दें कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद बुधवार की शाम 3.30 बजे कोइनी की आधा दर्जन छात्राएं घर लौट रही थीं. इसी दौरान मनचलों ने छेड़खनी की थी.