13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज की राशि लेने गया था राजेंद्र !

गोपालगंज : केशवपुर कांड में एक नया मोड़ आ गया है. भीड़ के हत्थे चढ़े एक युवक ने होश में आने के बाद पुलिस के सामने चौंकानेवाली बात का खुलासा किया है. नगर थाने के सेमरा गांव के रहनेवाले राजेंद्र ने कहा कि शनिवार को पैसा लाने के लिए बाइक से अपने रिश्तेदार के घर […]

गोपालगंज : केशवपुर कांड में एक नया मोड़ आ गया है. भीड़ के हत्थे चढ़े एक युवक ने होश में आने के बाद पुलिस के सामने चौंकानेवाली बात का खुलासा किया है. नगर थाने के सेमरा गांव के रहनेवाले राजेंद्र ने कहा कि शनिवार को पैसा लाने के लिए बाइक से अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. रास्ते में गांव की भीड़ दोनों युवकों को मारने के लिए उम्दा थी. मौत से बचने के लिए दोनों युवकों ने उसकी बाइक पर बैठ कर भागने के लिए कहा था. भीड़ ने राजेंद्र को भी उनके साथ शामिल समझ लिया था,

जिसमें उसकी बाइक को जला दी गयी. भीड़ के हाथों मारे गये दोनों युवकों को राजेंद्र ने पहचानने से इनकार कर दिया है. राजेंद्र के इस बयान से पुलिस भी चौक गयी है. कांड में हर रोज नये-नये मामले उभर कर सामने आ रहे हैं, जिससे जांच में पुलिस भी उलझ कर रह गयी है. कांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.

बता दें कि 24 अक्तूबर को थावे थाने के केयावपुर गांव में बड़हरिया के पशु कारोबारी रहमतुल्लाह से 13 हजार रुपये की राशि लूट ली गयी थी. लूटपाट करने के बाद कारोबारी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तीनों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसमें छपरा के गुड्डु सिंह और सीवान के चंदन की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था. थानेदार पंकज कुमार के बयान पर पांच सौ अज्ञात ग्रामीणों को हत्या का अभियुक्त बनाया गया था, जबकि पशु कारोबारी ने तीन लोगों पर लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें