ओलिंपिक में भाग ले सकते हैं शरणार्थी : आइओसीसंयुक्त राष्ट्र. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आइओसी) के अध्यक्ष ने घोषणा की कि कुशल खिलाड़ियों, जो कि शरणार्थियों के रूप में रह रहे हैं, को पहली बार ओलिंपिक खेलों में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी. आइओसी प्रमुख थामस बाक ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह घोषणा की. इसमें एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें सभी देशों से रियो डि जेनेरियो में 2016 में होनेवाले ओलिंपिक और परालिंपिक के दौरान लड़ाई बंद करने और शांति बनाये रखने की अपील की गयी है. बाक ने संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों से प्रतिभाशाली शरणार्थी खिलाड़ियों की पहचान करने में आइओसी की मदद करने की भी अपील की. उन्होंने कहा, ‘यह दुनिया भर के सभी शरणार्थियों के लिए उम्मीद की किरण होगी और इससे दुनिया को इस संकट की भयावहता से बेहतर तौर पर जागरुक किया जा सकेगा.’ बाक ने कहा कि अब तक योग्य शरणार्थी खिलाड़ी ओलिंपिक में भाग नहीं ले पाते थे क्योंकि वे अपने देश और उसकी राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि आइओसी ने 2016 ओलिंपिक खेलों में शरणार्थी खिलाड़ियों का स्वागत करने का फैसला किया है, जहां वे 206 राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियों के 11,000 खिलाड़ियों के साथ ओलिंपिक गांव में रहेंगे. बाक ने कहा, ‘उनकी कोई राष्ट्रीय टीम, राष्ट्रीय ध्वज नहीं होगा. उनके लिए राष्ट्रीय गीत नहीं बजेगा. इन शरणार्थी खिलाड़ियों का ओलिंपिक ध्वज तले ओलिंपिक गांव में स्वागत किया जायेगा और उनके लिए ओलिंपिक गान बजेगा.’ विश्व में अभी कुल दो करोड़ शरणार्थी हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने इस महीने के शुरू में कहा कि इस साल अकेले यूरोप में पांच लाख शरणार्थियों और आर्थिक प्रवासियों ने शरण ली तथा हजारों उनके नक्शेकदमों पर आगे बढ़ रहे हैं. बाक ने कहा कि आइओसी ने शरणार्थियों के लिए खेलों के जरिये उम्मीद जगाने के लिए 20 लाख डॉलर का कोष तैयार किया है. उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही हम कुशल शरणार्थी खिलाड़ियों को खेल में अपना कैरियर जारी रखने में भी मदद कर रहे हैं. भले ही भूख और हिंसा के कारण उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा हो, लेकिन हम खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का उनका सपना पूरा करने में मदद करेंगे.’ भ्रष्टाचार के कारण चर्चा में रही विश्व फुटबॉल संस्था फीफा का जिक्र करते हुए बाक ने महासभा में कहा कि आइओसी ने सुशासन और पारदर्शिता के उच्च मानकों का पालन करना सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा, ‘इस संदर्भ में हम अन्य प्रमुख खेल संगठनों को अपनी खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए अनिवार्य सुधार करने के लिए कह रहे हैं.’
BREAKING NEWS
ओलिंपिक में भाग ले सकते हैं शरणार्थी : आइओसी
ओलिंपिक में भाग ले सकते हैं शरणार्थी : आइओसीसंयुक्त राष्ट्र. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आइओसी) के अध्यक्ष ने घोषणा की कि कुशल खिलाड़ियों, जो कि शरणार्थियों के रूप में रह रहे हैं, को पहली बार ओलिंपिक खेलों में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी. आइओसी प्रमुख थामस बाक ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह घोषणा की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement