प्रभात चौपाल : युवाओं को चाहिए उच्च शिक्षा और रोजगार की व्यवस्थाकमरतोड़ महंगाई रोकनेवाला हो विधायक फोटो-11 विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. यह चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा. चुनाव को लेकर हर वर्ग उम्मीद लगाये बैठा है. इस बार कुछ नया हो. बिहार की दिशा बदले. रोजगार की मुकम्मल व्यवस्था हो. छात्रों को शिक्षा ऋण मिले. इन तमाम उम्मीदों को लिये एक नवंबर को लोकतंत्र का महापर्व मनाया जायेगा. जातीय समाज को जोड़ कर विकास करनेवाला ही विधायक हो. इस बार युवाओं को रोजगार और शिक्षा की व्यवस्था करानेवाले को महत्व दिया जायेगा. प्रभात खबर ने आइएससीटी शिक्षण संस्थान के परिसर में मंगलवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें युवा मतदाताओं ने खुल कर अपने विचारों को रखे. सिधवलिया. विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों के अपने चुनावी एजेंडे हैं. सभी लोग जाति-पांति और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव को लेकर जाति में बंट कर वोटों का गणित किया जा रहा है. इस चुनाव में आम आदमी का मुद्दा गायब है. पूरा चुनाव भटक चुका है. विवशता है वोट देने की. सिधवलिया प्रखंड के हटाये जाने से लेकर अब तक यहां डिग्री कॉलेज का नहीं खुलना, बिजली की व्यवस्था समुचित नहीं होना व स्थानीय समस्याएं सुरसे की तरह मुंह बाये खड़ी हैं. युवाओं को बिना रिश्वत दिये शिक्षा लोन नहीं मिलने, भ्रष्टाचार के आतंक में डूबे सरकारी दफतरों को उससे बाहर निकालने की चुनौती आज भी बनी हुई है. बिहार के युवाओं को बेहतर शिक्षण संस्थान नहीं होने के कारण अन्य प्रदेशों में जाकर महंगी शिक्षा लेनी पड़ रही है. सिधवलिया में अपार संभावना के बाद भी उपेक्षित क्षेत्र की श्रेणी में इसकी गणना हो रही है. युवाओं को इस बात का काफी मलाल है. प्रभात खबर के चौपाल कार्यक्रम में आये युवाओं ने खुल कर अपनी समस्याओं को रखा. चौपाल में आयी प्रमुख समस्याएं- चुनाव के बाद प्रतिबंधित पॉलिथीन पर तत्काल रोक लगे- सिधवलिया में प्रखंड-अंचल कार्यालय बनाया जाये.- डिग्री कॉलेज खोला जाये, ताकि उच्च शिक्षा छात्राओं को मिले.- कमरतोड़ महंगाई पर तत्काल लगायी जाये लगाम.- युवाओं को रोजगार के लिए बैंकों में ऋण की व्यवस्था हो.- लड़कियों की पढ़ाई के लिए एक मुकम्मल व्यवस्था हो.- रेल यातायात की सुविधा चालू करायी जाये. -किसानों के खेतों की प्यास मिटाने के लिए एक बेहतर व्यवस्था होक्या कहते हैं युवा मतदाताहमरा विधायक ऐसा होना चाहिए, जो जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठ कर शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत जरूरतों को समझे. वह विधानसभा में आवाज उठाये, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दे. हमारे क्षेत्र के सभी गांवों के विकास पर ध्यान दे.फोटो- 12, खुशबू कुमारीचुनाव में ही नेताजी वोट मांगने के लिए वादों के साथ आते हैं. वोट समाप्त होने के बाद वे ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलते हैं. काफी समस्याओं से यहां की जनता घिरी है, जिससे कोई वास्ता नेताओं को नहीं है. हमें ठोक-बजा कर इस बार अच्छे नेता का चयन करना है. फोटो- 13, ज्योति सिंहमहंगाई की मार से हर घर का किचेन झुलस रहा है. गरीब आदमी के घर से दाल और तेल-सब्जियां गायब हो चुकी हैं. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है, लेकिन महंगाई इस चुनाव में कहीं भी मुद्दा नहीं बना है. इसका मलाल युवाओं को है. फोटो- 14, रेखा कुमारीखेती-किसानी के लिए उर्वरक जरूरी है. यह इतना महंगा है कि नहीं मिल रहा है. किसान परेशान हैं. किसानों के खेतों में जो लागत लग रही उसका रिटर्न उन्हें नहीं मिल रहा है. किसान सूखा और बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है. फोटो- 15, नेहा कुमारीसिधवलिया में डिग्री कॉलेज नहीं होने से बेटियों को इंटर के बाद की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. अब सिधवलिया में जो डिग्री कॉलेज खोलवायेगा उसी को यहां के यूथ वोट देंगे. जनप्रतिनिधियों को भी शिक्षा के प्रति समर्पित होना होगा. फोटो- 16, पूजा कुमारीचुनाव में सिर्फ बड़े – बड़े नेताओं के द्वारा भाषण दिया जाता है. भाषण के बाद मुद्दों को भुला दिया जाता है. व्यक्तिगत तौर पर एक दूसरे के खिलाफ अफवाह उड़ा कर चुनाव लड़ा जा रहा है, जो बिहार की सेहत के लिए काफी खतरनाक है. फोटो- 17, राजीव कुमार
BREAKING NEWS
कमरतोड़ महंगाई रोकनेवाला हो विधायक
प्रभात चौपाल : युवाओं को चाहिए उच्च शिक्षा और रोजगार की व्यवस्थाकमरतोड़ महंगाई रोकनेवाला हो विधायक फोटो-11 विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. यह चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा. चुनाव को लेकर हर वर्ग उम्मीद लगाये बैठा है. इस बार कुछ नया हो. बिहार की दिशा बदले. रोजगार की मुकम्मल व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement