दो से शुरू होंगे बिलिब्स के क्लासेज26 अक्तूबर से शुरू होना था क्लासचुनाव के दौरान क्लास रूम में तीन क्षेत्रों के बने इवीएम वितरण केंद्रअस्त-व्यस्त है क्लास रूमसंवाददाता, गयाअनुग्रह मेमोरियल (एएन) कॉलेज में बिलिब्स के क्लासेज अब दो नवंबर से शुरू किये जा सकेंगे. कॉलेज प्रशासन ने क्लास को शुरू करने की तिथि 26 अक्तूबर निर्धारित की थी. लेकिन, विधानसभा चुनाव के दौरान कॉलेज के क्लास रूम में गुरुआ, टिकारी व बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के इवीएम वितरण केंद्र बनाया गया था. साथ ही, कॉलेज भवन में अर्द्धसैनिक बलों को ठहराया गया था. इस कारण पूरा क्लास रूम अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार को जब कॉलेज खुलने के बाद क्लास शुरू करने के लिए कमरा खोला गया, तो उसकी स्थिति क्लास चलाने लायक नहीं थी.उल्लेखनीय है कि इस साल कॉलेज को पहली बार बिलिब्स कोर्स शुरू करने की अनुमति दी गयी है. इसमें 60 सीटें निर्धारित हैं. 36 छात्र व 24 छात्राओं ने नामांकन ले लिया है. विद्यार्थी क्लास शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.29 को होगा इंडक्शन मीटक्लास रूम की स्थिति सही नहीं रहने के कारण क्लास शुरू नहीं किया जा सका. अब 29 अक्तूबर को छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज में इंडक्शन मीट का आयोजन किया जायेगा. मीट में विद्यार्थियों को कोर्स के बारे में जानकारी दी जायेगी. क्लासेज दो नवंबर से शुरू किये जायेंगे. विधानसभा चुनाव में इवीएम वितरण व अर्द्धसैनिक बल को ठहराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कॉलेज भवन को अधिग्रहीत किया गया था. कॉलेज भवन तो मुक्त कर दिया गया है, पर क्लास रूम की सारी खिड़कियां को पक्के तौर पर बंद कर दिया गया है. उन्हें खोलने के बाद ही क्लासेज प्रारंभ किये जा सकते हैं.डॉ अशोक कुमार सिंह, समन्वयक, बिलिब्स, एएम कॉलेज अवकाश के बाद खुला एमयू, बढ़ी चहल-पहलबोधगया. चुनाव व दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद सोमवार को मगध विश्वविद्यालय में सोमवार को कामकाज शुरू हुआ. एमयू के प्रशासकीय भवन स्थित विभिन्न शाखाओं में कामकाज शुरू होने के साथ ही पीजी में नामांकन के लिए भी छात्र-छात्राओं के आगमन से एमयू कैंपस में चहल-पहल बढ़ गयी है. कैंपस स्थित वोकेशनल कोर्सों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं का भी आना शुरू हो गया है और उनकी कक्षाएं लगनी शुरू हो गयी हैं. हालांकि, पीजी में नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण फिलहाल पीजी में पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. कई विभागों में नामांकन के लिए दूसरी व अंतिम मेधा सूची भी जारी कर दिये गये हैं. छात्र-छात्राएं नामांकन के बाद क्लास करना शुरू कर देंगे. अवकाश के बाद खुला एमयू कैंपस में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों व नामांकन के लिए आये छात्र-छात्राओं से सोमवार को चहल-पहल बढ़ गयी है. मंगलवार से इसमें और वृद्धि होने की संभावना है. पूर्व कुलपति के निधन पर एमयू में शोकसभाबोधगया. मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ जियाउद्दीन अहमद के निधन की सूचना पर सोमवार को एमयू में शोकसभा का आयोजन किया गया. डॉ अहमद 1998 में एमयू के कुलपति रहे थे. शोकसभा में एमयू के पदाधिकारी व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए. शोकसभा के दौरान शोक संदेश पढ़ा गया व डॉ अहमद के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. शोकसभा के बाद दोपहर ढाई बजे कामकाज बंद कर दिया गया और एमयू मुख्यालय में छुट्टी कर दी गयी. गया कॉलेज में कैंप कार्यालय शुरू28 तक होगा इंटर का पंजीयननिबटाये जा रहे प्रशासनिक कामकाज भी संवाददाता, गयागया कॉलेज के प्राचार्य निवास में कैंप कार्यालय शुरू किया गया. प्राचार्य डॉ एस इसलाम व परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कैंप कार्यालय में 28 अक्तूबर तक विलंब शुल्क के साथ इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया जायेगा. इसके साथ बीए पार्ट वन के पंजीयन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क व विलंब शुल्क के साथ एक दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कैंप कार्यालय में इंटर के पंजीयन के साथ-साथ प्रशासनिक कार्य का निबटारा किया जा रहा है.मिर्जा गालिब में भी छुट्टी के बाद क्लास शुरूमिर्जा गालिब कॉलेज में दुर्गापूजा व मुहर्रम के बंदी के बाद कॉलेज सोमवार को खोला गया. सभी विभाग में क्लास भी शुरू कर दिये गये हैं. प्राचार्य डॉ गुलाम समदानी ने बताया कि 30 अक्तूबर से बीए पार्ट वन के विद्यार्थियों का पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. यह 30 नवंबर तक चलेगा और विलंब शुल्क के साथ पंजीयन एक दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया जायेगा. श्री समदानी ने बताया कि जो विद्यार्थी कॉलेज में रेगुलर क्लास नहीं कर रहे, उन्हें पंजीयन से रोका जायेगा. पीजी सेमेस्टर चार की मौखिक व प्रयोगिक परीक्षा 20 नवंबर के बाद आयोजित की जायेगी. परीक्षा संचालन के लिए जल्द ही परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की जायेगी.
BREAKING NEWS
दो से शुरू होंगे बिलब्सि के क्लासेज
दो से शुरू होंगे बिलिब्स के क्लासेज26 अक्तूबर से शुरू होना था क्लासचुनाव के दौरान क्लास रूम में तीन क्षेत्रों के बने इवीएम वितरण केंद्रअस्त-व्यस्त है क्लास रूमसंवाददाता, गयाअनुग्रह मेमोरियल (एएन) कॉलेज में बिलिब्स के क्लासेज अब दो नवंबर से शुरू किये जा सकेंगे. कॉलेज प्रशासन ने क्लास को शुरू करने की तिथि 26 अक्तूबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement