लालू , नीतीश को राहुल से परहेज क्यों: मोदीसंवाददातापटना . पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा है कि दोेनों अपने सहयोगी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मंच साझा क्यों नहीं कर रहे हैं. पटना की रैली में नीतीश कुमार और शरद यादव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बोलवा कर जहां लालू यादव ने उन्हें उनकी हैसियत का अहसास कराया, वहीं चुनाव सभा में अपने बेटे को भेज कर राहुल गांधी को उनकी औकात बतायी. लालू यादव और नीतीश कुमार बताएं कि क्या एनडीए के सहयोगी दलों को एक–दूसरे का मंच साझा करने से कोई परहेज है. बिहार में जब राहुल गांधी की चुनाव सभा होती है तो उससे लालू यादव व नीतीश कुमार दूरी बना कर रखते हैं और मतदाताओं की झांसा देने के लिए महागंठबंधन की बात करते हैं. लालू यादव व नीतीश कुमार का कथित महागंठबंधन तो सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व एनसीपी के तारिक अनवर के निकलने के साथ ही बिखर गया था. महज सौ सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नीतीश कुमार अपने एक कंधे पर राजद के जंगलराज तो दूसरे पर कांग्रेस के भ्रष्टाचार को बैठा कर पुन: सत्ता हासिल करने का सपना देख रहे हैं. दागियों व सजायफ्ता की सदस्यता बरकरार रखने से संबंधित अपनी ही सरकार के अध्यादेश की कॉपी फाड़ कर भ्रष्टाचार पर तल्ख तेवर दिखाने वाले राहुल गांधी भ्रष्टाचार के दोषसिद्ध सजायफ्ता लालू प्रसाद के बारे में अपनी राय क्यों नहीं स्पष्ट कर रहे हैं. राहुल गांधी बताएं कि उनके मंच से लालू यादव व नीतीश कुमार क्यों नदारद हैं. भाजपा नेता ने कहा कि मजबूरी में जहर पी कर नीतीश कुमार को सीएम पद का उम्मीदवार स्वीकार करनेवाले लालू यादव मौका मिलने पर धोखा देने में भी एक मिनट की देर नहीं करेंगे. नीतीश कुमार के लिए भी कहा जाता है कि ‘ कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं. ऐसे महास्वार्थबंधन वाले गंठबंधन से कभी बिहार का भला नहीं होनेवाला है.
BREAKING NEWS
लालू , नीतीश को राहुल से परहेज क्यों: मोदी
लालू , नीतीश को राहुल से परहेज क्यों: मोदीसंवाददातापटना . पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा है कि दोेनों अपने सहयोगी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मंच साझा क्यों नहीं कर रहे हैं. पटना की रैली में नीतीश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement