पीएम के सभास्थल का डीएम-एसपी ने लिया जायजा हेडिंग – पीएम के लोहे का नहीं पक्का मंच बनाने का निर्णयपूरे इलाके को बैरिकेडिंग करने का डीएम ने दिया निर्देशफोटो-16,17संवाददाता, मांझाचौथे चरण के चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 30 अक्तूबर को दानापुर के चंवर में होनी है. मंच बनाने का काम सोमवार से शुरू हो गया है. भाजपा की तरफ से लोहे का मंच बनाने की तैयारी चल रही थी. मंच बनाने की जिम्मेवारी मध्य प्रदेश सतना के एमपी गणेश सिंह तथा विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद संभाले हुए थे. इस बीच डीएम राहुल कुमार तथा पुलिस कप्तान निताशा गुडि़या पुलिस बल के साथ सभा स्थल की जायजा लेने पहुंचे. डीएम ने लोहे का मंच बनाने पर रोक लगाते हुए पक्का मंच बनाने का निर्देश दिया. मंच बनाने में भवन निर्माण विभाग के अभियंता सहयोग करेंगे. मंच को फूल प्रूफ सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाने का निर्देश दिया गया. सुरक्षा कारणों को लेकर चारों तरफ से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया. डीएम और एसपी ने सांसद के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. कहीं से भी कोई चूक न हो इसके लिए प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को लेकर मंथन किया. सभा में होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग, डीघेरा, विशिष्ठ लोगों के लिए अलग से घेरा बनाने का निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियों पर नजर रखी जा रही है. पीएम के सभास्थल से हेलीपैड की सुरक्षा पर भी चर्चा की गयी. पीएम के कार्यक्रम को लेकर हाइ अलर्टगंडक नदी के करीब सभा होने को लेकर भी हाइ अलर्ट किया गया है. प्रशासन की तरफ से इस पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. वैसे एसपीजी सुरक्षा से जुड़ी टीम भी मंगलवार को गोपालगंज पहुंच कर सभास्थल और इसके आसपास के इलाकों पर नजर रखेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा से जुड़ी आइबी, खुफिया विभाग की टीम ने भी यहां डेरा जमा लिया है. थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था प्रशासन के स्तर से की गयी है. हालांकि केंद्रीय सुरक्षा की व्यवस्था अलग से होगी.किसान से लेना होगा अनापत्ति प्रमाणपत्रसभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे डीएम राहुल कुमार ने भाजपा के नेताओं से कहा कि किसान से खेतों का अनापत्ति प्रमाणपत्र ले लिया जाये. तीन हेलीपैड बनाना है. जिस जमीन पर हेलिपैड बनना है वहां अनापत्ति प्रमाणपत्र की जरूरत आयोग को होगी. इसके अलावा सभा स्थल की जमीन पर भी अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने का निर्देश दिया गया है. …और अंधेरे में डूब गया श्रीरामपुर गांवपीएम की सभा को लेकर श्रीरामपुर गांव अंधेरे में डूब गया है. जहां सभा होनी है उसी क्षेत्र से बिजली का हाइ वोल्टेज तार गुजरा हुआ है. 11 हजार वोल्ट के तार गुजरने से यहां हेलीकाप्टर की लैंडिंग में कहीं समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए इलाके से गुजरनेवाले तार को खोल दिया गया. ऐसे में रविवार की रात से ही दो नवंबर तक श्रीरापुर गांव के लोगों को अंधेरे में रहना होगा.
BREAKING NEWS
पीएम के सभास्थल का डीएम-एसपी ने लिया जायजा
पीएम के सभास्थल का डीएम-एसपी ने लिया जायजा हेडिंग – पीएम के लोहे का नहीं पक्का मंच बनाने का निर्णयपूरे इलाके को बैरिकेडिंग करने का डीएम ने दिया निर्देशफोटो-16,17संवाददाता, मांझाचौथे चरण के चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 30 अक्तूबर को दानापुर के चंवर में होनी है. मंच बनाने का काम सोमवार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement