मतदान के पूर्व जीत-हार के बैठाये जा रहे समीकरण जाति के उम्मीदवार आने से दलों की बढ़ी धड़कनसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव प्रचार का अभियान शबाब पर पहुंच चुका है. गांव-गांव में समर्थकों का प्रवेश हो चुका है. जीत-हार के समीकरण बैठाये जा रहे हैं. समीकरण के आधार पर हर किसी की जीत के अपने दावे हैं. तीसरा जिसने नामांकन कर दिया है, उनको वोटकटवा की उपाधि दी जा रही है, जबकि जो मैदान में है, उनमें से किसी के भी इरादे कमजोर नहीं हैं. अपने समीकरण पर हर कोई जीत के लिए बिल्कुल फिट बैठ रहा है. अभी तक की चर्चाओं पर नजर दौड़ाएं, तो एनडीए तथा महागंठबंधन के उम्मीदवार अब पूरी तरह मैदान में चुनाव को जंग की तरह लड़ रहे हैं. वहीं, सपा में भी कई उम्मीदवार अपनी जीत की तरफ बढ़ने का दावा कर हैं. गजद से, बसपा में सीपीआइ, सीपीएम के भी जीत के अपने फार्मूले हैं, लेकिन यहां एनडीए गंठबंधन और महागंठबंधन की लड़ाई को आमने-सामने मानने वाले तीसरे की उपस्थिति को जातीय फार्मूले पर कस रहे हैं. किस क्षेत्र से किस जाति का कितना उम्मीदवार मैदान में है, उसमें उस जाति के वोट का बंटवारा कर दिया जा रहा है. वहीं, प्रत्याशी के व्यक्तित्व को तौला जा रहा है कि अमुक आदमी अपनी जाति के कितने प्रतिशत मतदाताओं को प्रभावित कर पायेगा. किसी दल विशेष के उम्मीदवार के स्वजातीय अथवा उनकी पार्टी के समीकरण वाली जाति के कोई प्रतिनिधि मैदान में है, तो वह प्रत्याशी के लिए सिर दर्द बन गया है. एक ओर प्रत्याशी जहां बिगड़ते समीकरण से परेशान होते हैं, वहीं सामने वाले अपने बनते समीकरण से खुश दिख रहे हैं. हालांकि जिले की छह सीटों में से तीन सीट के लिए बागियों की भी अच्छी-खासी तादाद है, लेकिन फिलहाल पार्टियों की जीत के दावों के बीच वोटकटवा पर नजर टिकी हुई है.
BREAKING NEWS
मतदान के पूर्व जीत-हार के बैठाये जा रहे समीकरण
मतदान के पूर्व जीत-हार के बैठाये जा रहे समीकरण जाति के उम्मीदवार आने से दलों की बढ़ी धड़कनसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव प्रचार का अभियान शबाब पर पहुंच चुका है. गांव-गांव में समर्थकों का प्रवेश हो चुका है. जीत-हार के समीकरण बैठाये जा रहे हैं. समीकरण के आधार पर हर किसी की जीत के अपने दावे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement