17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा गिरा, 13 साल का तीसरा न्यूनतम तापमान

गोपालगंज : नयूनतम तापमान के घटने का क्रम जारी है.24 घंटे में करीब 1 डिग्री सेल्सियस से घट कर यह 14.7 पर आ गया. यह 13 साल का तीसरा न्यूनतम तापमान है. अधिकतम तापमान करीब जस-का-तस है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 से 26 अक्तूबर के बीच पहाड़ों पर जम्मू -कश्मीर और हिमाचल […]

गोपालगंज : नयूनतम तापमान के घटने का क्रम जारी है.24 घंटे में करीब 1 डिग्री सेल्सियस से घट कर यह 14.7 पर आ गया. यह 13 साल का तीसरा न्यूनतम तापमान है. अधिकतम तापमान करीब जस-का-तस है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 से 26 अक्तूबर के बीच पहाड़ों पर जम्मू -कश्मीर और हिमाचल पर भारी बारिश और बर्फबारी होगी.

ऐसे में उधर से आने वाली पछुआ हवा साथ में ठंड भी लायेगी. अगर हवा का रुख नहीं बदला, तो अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान और घट सकता है. विभाग ने 30 अक्तूबर तक के लिए यहां के मौसम की बाबत पूर्वानुमान जताया है, उसके अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 32-33 और न्यूनतम 15-16 डिसे के बीच रहेगा.

26 अक्तूबर के आसपास दक्षिणी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 को उतर बिहार के कुछ हिस्सों में बादल रहेंगे. छिटपुट बारिश भी संभव है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने भी अक्तूबर के अंत से नवंबर के पहले हफ्ते में बदली का पूर्वानुमान जताया है. 2003 से 2015 के दौरान जब अक्तूबर में पारा 15 से नीचे गया.

तारीख, वर्ष तापमान
24-2015 14.7
31-2012 12.5
29-2011 13
(स्रोत मौसम विभाग. न्यूनतम तापमान डिसे में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें