गोपालगंज : नगर पर्षद ने होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए कड़े कदम उठाये हैं. नप ने सबसे पहले बड़े बकायेदारों की कुंडली तैयार की है. बड़े बकायेदारों में आम से खास तक और सरकारी कार्यालय भी शामिल है. गौरतलब है वर्ष 2012-13 से होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं हुई है. नगर में कई ऐसे भी होल्डर हैं,
जिनके यहां दस वर्षों से होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगर पर्षद ने जो सूची बनायी है, उसमें 10 ऐसे बकायेदार हैं, जिनके पास एक लाख से अधिक का बकाया है. एक लाख रुपये से अधिक बकाया रखनेवालों में आठ हाउस होल्डर हैं और दो सरकारी कार्यालय. 60 हाउस होल्डर ऐसे हैं, जिनके पास 50 हजार से अधिक का बकाया है. शहर में जितने पर सरकारी कार्यालय हैं, उन सभी पर होल्डिंग टैक्स बकाया है. 20 लाख रुपये से अधिक की राशि सरकारी कार्यालयों पर बकाया है.