विषयहीन, स्तरहीन व नकारात्मक रही पीएम की रैली : महागंठबंधन जदयू ने पीएम से पूछा छह सवाल, नीतीश के सात निश्चय की कॉपी का अारोपआशाराम की गोद में बैठ नरेंद्र मोदी ने अपने को माना था भाग्यशाली : पवन वर्मासंवाददाता, पटनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में रैलियों पर महागंठबंधन ने उनके आरोपों को निराधार बताया है. जदयू कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर जदयू, राजद व कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की रैलियों को विषयहीन, स्तरहीन और नकारात्मक बताया है. जदयू के राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री थोड़े अंतराल के बाद फिर बिहार आये. वे तो 16 व 20 अक्तूबर को भी सभा करने वाले थे, लेकिन प्रदेश भाजपा ने उसे यह कह कर रद्द करवा दिया था कि प्रधानमंत्री जब-जब रैली करते हैं तब-तब महागंठबंधन का समर्थन बढ़ जाता है. जदयू सांसद ने प्रधानमंत्री से पांच सवाल किया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने भाषण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा किसी सभा में माइक के लिए डाटने की घटना का जिक्र किया और कहा कि वे उससे दुखी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक हरियाणा में दो दलित बच्चों को जलाये जाने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह के कुत्ते से तुलना के आये बयान पर अब तक दुखी नहीं हुए. अब भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने रैली में संघ प्रमुख मोहन भागवत का नाम नहीं लिया और ना ही उनकी आरक्षण पर की गयी टिप्पणी की भर्त्सना की. प्रधानमंत्री ने हरित क्रांति की बात कही, जब हरित क्रांति ही लानी थी तो भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन क्यों करा रहे थे. पवन वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महागंठबंधन में जदयू, राजद, कांग्रेस के साथ तांत्रिक के महागंठबंधन की बात कही. वे डेढ़ साल पुराने वीडियो की चर्चा कर रहे थे. प्रधानमंत्री को लगता है याद नहीं है कि वे आशाराम की गोद पर बैठ गये थे और कहा था कि वे अपने को भाग्यशाली मानते हैं कि महान संत के आशीर्वाद व स्नेह मिला. इस पर आशाराम ने कहा था कि वे नरेंद्र मोदी में शिव को देखते हैं. प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में विकास की बात कही, लेकिन वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चयों की कॉपी करते दिखे. कोई ठोस योजना उन्होंने नहीं दिखाई. उन्होंने भूटान की हाइड्रो योजना की बात की. यह योजना उनके जाने के बाद शुरू नहीं हुई है. यह तो 1960 से ही चल रही है. रविवार को हुई रैलियों में सिर्फ लंबे भाषण, झूठे बोल, मोदी जी की खुल गयी पोल. प्रेस कांफ्रेंस में जदयू सांसद हरिवंश और कांग्रेस ने तनवीर हसन भी मौजूद थे. गिरिराज सिंह हैं पीएम के स्क्रीप्ट राइटर : मनोज झाराजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को अपना स्क्रीप्ट राइटर रखा है. प्रधानमंत्री को अपना स्क्रीप्ट राइटर बदलना चाहिए, पीएम विकास को परिभाषित करें, सिर्फ विकास का गुब्बारा ना उड़ाए. प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं बिहारी मानस को चोटिल कर जाते हैं. उन्होंने इस बार रैली में कह दिया कि बिहार का पिछड़ापन देश के माथे पर कलंक है. अगर एक दिन के लिए बिहार के लोग देश में अपने हाथ बंद कर दें तो देश की अर्थव्यवस्था डगमगा जायेगी. मनोज झा ने कहा कि पीएम ने अपनी रैली में कहा कि महागंठबंधन बिहार को 18वीं सदी में ले जाना चाहती है, लेकन जो संघ है वह देश को बर्बादी की ओर से ले जाना चाहता है. पूरे संघ का तांत्रिक वाला चरित्र है. साबरमती से दिल्ली तक उनके तांत्रिको की टोली है, जबकि महागंठबंधन जनमानस पर भरोसा करती है. महंगाई नहीं बढ़ी, हो रही है लूट : मोहन प्रकाशकांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जो बोल रहे हैं उनके विपरित काम कर रहे हैं. वे अब नीतीश और लालू प्रसाद से हिसाब मांग रहे हैं. देश में महंगाई ही नहीं बढ़ी, लूट मची हुई है. अगर दाल के दाम 5-55 रुपये से 70-80 रुपये हो जाता है तो महंगाई कहा जायेगा, लेकिन अगर वही 200 रुपये से ज्यादा में बिके तो उसे लूट कहा जायेगा. यह सब जमाखोरों की मदद के लिए की जा रही है. मोहन प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी रैली में तांत्रिक की चर्चा की. हम पूछना चाहते हैं कि उनके जो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अमित शाह, वह किस जुर्म और किस धारा के लिए जेल में गये थे? किस परिस्थिति में उन्हें गुजरात से बाहर रहने को कहा गया था? स्थित यह है कि अमित शाह की सभा के लिए मधेपुरा में 2000 पेड़ काट दिये गये हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में महागंठबंधन जैसे आगे बढ़ रहा है ठग गंठबंधन (एनडीए) के नेता तिलमिलाए हुए हैं. बिहार में भी दिल्ली चुनाव का हाल होने वाला है.
BREAKING NEWS
विषयहीन, स्तरहीन व नकारात्मक रही पीएम की रैली : महागंठबंधन
विषयहीन, स्तरहीन व नकारात्मक रही पीएम की रैली : महागंठबंधन जदयू ने पीएम से पूछा छह सवाल, नीतीश के सात निश्चय की कॉपी का अारोपआशाराम की गोद में बैठ नरेंद्र मोदी ने अपने को माना था भाग्यशाली : पवन वर्मासंवाददाता, पटनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में रैलियों पर महागंठबंधन ने उनके आरोपों को निराधार बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement