21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों को आपस में उलझने से बचना चाहिए: ठाकुर

खिलाड़ियों को आपस में उलझने से बचना चाहिए: ठाकुरनयी दिल्ली. साफ सुधरे क्रिकेट के महत्व पर जोर देते हुए बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि रणजी ट्रॉफी मैच में गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच बहस जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और उन्होंने साथ ही सुधारवादी कदम उठाने का वादा किया. सांसद और […]

खिलाड़ियों को आपस में उलझने से बचना चाहिए: ठाकुरनयी दिल्ली. साफ सुधरे क्रिकेट के महत्व पर जोर देते हुए बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि रणजी ट्रॉफी मैच में गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच बहस जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और उन्होंने साथ ही सुधारवादी कदम उठाने का वादा किया. सांसद और सेलीब्रिटीज के बीच क्रिकेट मैच के इतर ठाकुर ने कहा, ‘इस तरह की घटनाएं किसी भी खेल में नहीं होनी चाहिए. खेल से जुड़े प्रत्येक खिलाड़ी को इस तरह की घटनाओं का हिस्सा बनने से बचना चाहिए. मैंने मैच अधिकारियों के साथ बात की और इस घटना पर अच्छी तरह गौर करने को कहा.’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेटरों को लेकर सभी सुधारवादी कदम उठाये जायेंगे.’ शनिवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर और बंगाल के उनके समकक्ष मनोज तिवारी के बीच तीखी बहस हो गयी थी. अंपायरों को इसके बाद खिलाड़ियों को शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. गंभीर पर इसके बाद मैच फीस का 70 प्रतिशत और तिवारी पर 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.______________रणजीअंकित की गेंदबाजी से यूपी ने आंध्र को हरायाओंगोल. युवा तेज गेंदबाज अंकित सिंह राजपूत के पांच विकेट की बदौलत उत्तर प्रदेश (यूपी) ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के अंतिम दिन रविवार को यहां आंध्र प्रदेश को 56 रनों से हरा दिया. उत्तर प्रदेश के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम रविवार को एक विकेट पर 26 रनों से आगे खेलने उतरी, लेकिन राजपूत (35 रन पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम 47.3 ओवरों में 126 रनों पर ही ढेर हो गयी. कुलदीप यादव और अमित मिश्रा ने भी अंकित का अच्छा साथ निभाते हुए क्रमश: 15 और 21 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये, जबकि कप्तान प्रवीण कुमार ने भी 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया. आंध्र की ओर से सर्वाधिक 28 रन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे डीपी विजय कुमार ने बनाये. मेजबान टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे, लेकिन कोई भी टिक कर नहीं खेल पाया. उत्तर प्रदेश को इस जीत से छह अंक मिले. इससे पहले उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 170 रन बनाये थे, जबकि आंध्र प्रदेश ने 297 रन बना कर 127 रनों की बढत हासिल की थी. यूपी ने इसके बाद दूसरी पारी में 309 रन बनाये थे.———————विदर्भ ने असम को हरायानागपुर. सलामी बल्लेबाजों वसीम जाफर और फैज फजल के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां असम को तीन विकेटों से हरा दिया. असम के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जाफर ने 119 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 71 रनों की पारी खेलने के अलावा फजल (63) के साथ पहले विकेट के लिए 124 रनों जोड़ कर विदर्भ की जीत की नींव रखी. फजल ने 184 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके मारे. रविवार को बिना विकेट खोये 88 रनों से आगे खेलने उतरे विदर्भ के लिए सुबह जाफर और फजल ने अर्धशतक पूरे किये. अमित वर्मा ने जाफर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फजल भी इसके बाद सैयद मोहम्मद का शिकार बने. इसके बावजूद विदर्भ की टीम दो विकेटों पर 200 रन बना कर आसान जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन 209 तक उसने पांच विकेट और गंवा दिये. हालांकि, सुमित रुईकर (नाबाद 04) और उमेश यादव (नाबाद 06) ने टीम का स्कोर सात विकेट पर 215 रन पर पहुंचाकर उसे जीत दिला दी. अमित ने 55, जबकि स्वरुपम पुरकायस्थ ने 90 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाये. इस जीत से विदर्भ को छह अंक मिले.—————–हरियाणा को कर्नाटक ने जीत से रोका मैसूर. ऑफ स्पिनर जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हरियाणा को मौजूदा चैंपियन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा, लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर वह तीन अंक लेने में सफल रहा. हरियाणा ने कर्नाटक के सामने जीत के लिए 373 रनों का लक्ष्य रखा था. उसने रविवार को मैच के चौथे और आखिरी दिन बिना किसी नुकसान के नौ रनों से आगे खेलना शुरू किया और आखिर में जब अंपायर ने मैच अनिर्णीत समाप्त करने की घोषणा की तब उसका स्कोर आठ विकेट पर 207 रन था. जयंत यादव ने 65 रन देकर छह विकेट लिये, लेकिन कर्नाटक के बल्लेबाजों ने शुरू से मैच ड्रॉ कराकर कम-से-कम एक अंक हासिल करने को तरजीह दी. आलम यह था कि रोबिन उथप्पा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज ने धीमी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और अपने 66 रनों के लिए 194 गेंदें खेलीं. उन्होंने केएल राहुल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 24.2 ओवरों में 57 रन और आर समर्थ (92 गेंदों पर 32 रन) के साथ 31.2 ओवरों में 73 रनों की साझेदारियां की. हरियाणा ने बीच में 27 रनों के अंदर चार विकेट लेकर उम्मीद जगायी, लेकिन पहले श्रेयांस गोपाल (69 गेंदों में 24 रन) तथा बाद में डेविड मैथियास (32 गेंद पर नाबाद नौ) और चोटिल मनीष पांडेय (26 गेंद पर नाबाद दो) ने मैच ड्रॉ करवाया.————–पंजाब के खिलाफ ड्रॉ से एमपी को तीन अंकपटियाला. जलज सक्सेना पांच रनों से शतक से चूक गये, लेकिन उनकी टीम मध्यप्रदेश (एमपी) रविवार को यहां नीरस ड्रॉ के रूप में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में पंजाब पर पहली पारी की मामूली बढ़त बनाने के कारण तीन अंक हासिल करने में सफल रही. मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी सुबह तीन विकेट पर 81 रनों से आगे बढ़ायी और जब दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हुए तब उसका स्कोर छह विकेट पर 314 रन था. सक्सेना 95 रन बना कर आउट हुए, जबकि कप्तान देवेंद्र बुंदेला (नाबाद 55) और रमीज खान (नाबाद 54) ने अर्धशतक जमाये. पंजाब की तरफ से सर्वजीत लाड्डा ने तीन और परगट सिंह ने दो विकेट लिये. मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 370 रन बनाये थे, जिसके जवाब में पंजाब 358 रनों पर आउट हो गया था. पंजाब को इस तरह से एक अंक मिला.———————-हांगकांग ओपन में लाहिड़ी सातवें स्थान परहांगकांग. भारत के अनिर्बान लाहिड़ी और जीव मिल्खा सिंह यहां यूबीएस हांगकांग ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के अंतिम दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. शनिवार तक तीसरे स्थान पर चल रहे लाहिड़ी अंतिम दौर में 71 के स्कोर से कुल 10 अंडर 270 के स्कोर के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर खिसक गये. जीव को 2016 का अपना कार्ड बचाने के लिए शीर्ष दो में जगह बनाने की जरूरत थी, लेकिन वह अंतिम दौर में 74 के स्कोर से कुल छह अंडर 274 के स्कोर से संयुक्त 24वें स्थान पर रहे. इंगलैंड के जस्टिन रोज 68 के स्कोर से कुल 17 अंडर 263 के स्कोर के साथ डेनमार्क के लुकास बेरेगार्ड को एक शॉट से पछाड़कर खिताब जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें