बच्चों के झगड़े में भिड़े अभिभावक
उचकागांव : उजरा नारायणपुर गांव में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उजरा नारायणपुर गांव की इसरत जहां के बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी के बच्चे भी साथ खेलने आ गये. खेल-खेल में बच्चे उलझ गये.
बच्चों के झगड़े को देख अभिभावक भी पहुंच गये और मारपीट हो गयी. इसमें इसरत जहां तथा रउफन खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय थाने में गुलाम रसूल सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.