27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ पर दर्ज होगा हत्या का मामला

भीड़ पर दर्ज होगा हत्या का मामला पुलिस कप्तान ने थानेदार को दिया कार्रवाई का आदेशगोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के केसवपुर में उग्र भीड़ के द्वारा दो लुटेरों की ऑन द स्पॉट फैसला कर मार डालने के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी हैं. भीड़ पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस […]

भीड़ पर दर्ज होगा हत्या का मामला पुलिस कप्तान ने थानेदार को दिया कार्रवाई का आदेशगोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के केसवपुर में उग्र भीड़ के द्वारा दो लुटेरों की ऑन द स्पॉट फैसला कर मार डालने के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी हैं. भीड़ पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने दिया है. थावे के थानाध्यक्ष पंकज कुमार इस मामले की कांड दर्ज कर कार्रवाई करेंगे. हत्या के मामले में भीड़ की पहचान कर कार्रवाई करना है. कानूनविदों की माने तो भीड़ का नीयत भी हत्या करना ही होता है. ऐसे मामलों में उम्र कैद या फांसी तक की सजा हो सकती है. विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शैलेश तिवारी की माने तो पुलिस निष्पक्षता के साथ कार्रवाई अगर करती है तो निश्चित कोर्ट से सजा होगा. उधर पुलिस की टीम अभी मारे गये लुटेरों की पहचान को लेकर जुटी हुई हैं. जिस प्रकार से भीड़ ने घटना को अंजाम दिया है. मौके से पुलिस को लुटेरों के पास से लुटे गये राशि एवं हथियार, मोबाइल का नहंी मिलना भी इस घटना में अलग ही कहानी का रूप ले सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. कानून को हाथ में लेना संज्ञेय अपराधगोपालगंज, भीड़ ने जिस प्रकार कानून को हाथ में लिया और दो लोगों को लुटेरा करार देकर हत्या कर डाला यह एक संगीन अपराध के श्रेणी में है. कानूनविदों की माने तो जब लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग रहे थे तो उनको पकड़ कर काबू में करने के बाद पुलिस को सौपना चाहिए था. यहां कानून को लोगों ने हाथ में लिया और खुद फैसला कर डाला. कानून इसकी इजाजत नहीं देता हैं. कानून के अनुसार उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौपना चाहिए था. पुलिस अपने स्तर से उनसे पूछताछ करती तो सच्चाई खुल कर सामने आता. इस गैंग के अन्य भी सदस्य होते तो पकड़ में आते. इतना ही नहीं अगर ये लूट की घटना में दोषी पाये जाते तो कोर्ट इन्हें सजा देता. यहां एक नया परंपरा सामने आ रहा है. भीड़ बेकाबू होकर कानून को हाथ में लेने से परहेज नहीं कर रही है. पुलिस कप्तान ने अपील किया कि ऐसे मामलों में आम आदमी को पुलिस की सहयोग की जरूरत है. लोग कानून को हाथ में न लें. कानून तोड़ने वाले पर भी हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें