11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 प्रत्याशियों ने नहीं दिया लेखा-जोखा

25 प्रत्याशियों ने नहीं दिया लेखा-जोखा निर्वाचन व्यय कोषांग की अनुुशंसा पर निर्वाची पदाधिकारी ने किया नोटिस गोपालगंज व बरौली के हैं सर्वाधिक प्रत्याशी आगामी तिथि को उपस्थित होने का दिया गया निर्देश संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने अपने द्वारा किये गये खर्च का ब्योरा नहीं दिया है. गोपालगंज में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च […]

25 प्रत्याशियों ने नहीं दिया लेखा-जोखा निर्वाचन व्यय कोषांग की अनुुशंसा पर निर्वाची पदाधिकारी ने किया नोटिस गोपालगंज व बरौली के हैं सर्वाधिक प्रत्याशी आगामी तिथि को उपस्थित होने का दिया गया निर्देश संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने अपने द्वारा किये गये खर्च का ब्योरा नहीं दिया है. गोपालगंज में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च के लिए टीम गठित की गयी है. निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के द्वारा समय-समय पर प्रत्याशियों के खर्च का लेखा-जोखा लेना है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गत 21 एवं 22 अक्तूबर को लेखा-जोखा दिये जाने की तिथि निर्धारित की गयी थी. इस दौरान जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरे 83 प्रत्याशियों में अब तक 25 ने अपने चुनाव खर्च का लेखा-जोखा व्यय अनुश्रवण कोषांग को नहीं दिया है. वहीं, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के द्वारा जिले के 25 प्रत्याशियों से नोटिस किये जाने को लेकर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी से अनुशंसा की गयी थी, जिसके बाद सभी निर्वाची पदाधिकारियों ने अपने – अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों को नोटिस किया है, जिन्होंने अब तक चुनाव खर्च का लेखा – जोखा नहीं दिया है. साथ ही प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया है कि 25-26 अक्तूबर एवं 30 अक्तूबर को निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग में पहुंच कर खर्च का लेखा जोखा जमा कर दें. इन प्रत्याशियों को हुआ नोटिस विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी का नाम पार्टी 99 बैकुंठपुर दिनेश सिंह जन अधिकार पार्टी जेड रहमान भारतीय न्यू संस्कार क्रांतिकारी पार्टी मोहन महतो गरीब जनता दल (से.) दीपक कुमार तिवारी राजनैतिक विकल्प पार्टी 100 बरौली दिनेश कुमार सर्व जन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी बाबू जान साई निर्दलीय नेयाज अहमद बसपा मंजूर खा निर्दलीय छोटे लाल चौधरी निर्दलीय धर्मेद्र कुमार गुप्ता निर्दलीय सत्य जीत कुमार पांडेय राजनैतिक विकल्प पार्टी मंजु कुमारी भारतीय बहुजन कांग्रेस योगेंद्र भगत निर्दलीय 101 गोपालगंज सिकंदर आजम गरीब आदमी पार्टी योगेंद्र प्रसाद भारतीय एकता दल विद्या प्रसाद कुशवाहा सीपीआइ एमएल मोतीलाल गुप्ता सोशलिस्ट पार्टी सुनील पांडेय नेशनल विकास पार्टी चंदन सिंह राजनैतिक विकल्प पार्टी सुरेंद्र राम भारतीय एकता दल अनूप कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय 102 कुचायकोट परशुराम कुमार निर्दलीय 103 भोरे जानकी देवी राष्ट्रीय जागरण मंच दिग्विजय कुमार गरीब जनता दल (सेक्यूलर) 104 हथुआ मलय मिश्र भारतीय एकता दल क्या कहते हैं अधिकारी वैसे सभी प्रत्याशियों को नोटिस किया गया है, जिऩ्होंने अब तक अपने चुनाव खर्च का लेखा – जोखा नहीं दिया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे आगामी तिथि को उपस्थित होकर अपने चुनाव खर्च का लेखा-जोखा आवश्यक जमा कर दें. एसएन सिंह, नोडल पदाधिकारी सह उपायुक्त वाणिज्य कर सहायक आयुक्त, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें