मांझा में हिंसक झड़प में छह घायल
गोपालगंज : छत से गिरे पानी को लेकर हुई हिंसक झड़प में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मांझा थाने के पथरा गांव की कलावती देवी का आरोप है कि छत की ढलाई के बाद पानी पटाने के दौरान कुछ पानी पड़ोसी की जमीन में गिर गया.
इसको लेकर वीरेंद्र साह ने अपने आधा दर्जन लोगों के साथ हमला कर दिया. घायल कलावती के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.