गोपालगंज शहर के मेन रोड में दुर्गा अष्टमी पर श्रीश्याम मंडली की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया. मुहल्ले की महिलाओं ने सैकड़ों लोगों को कन्या भ्रूणहत्या नहीं करने व बेटी बचाओ की शपथ दिलायी.
श्री श्याम मंडली के प्रेम केडिया ने कहा कि भारत में कन्या रूप में मां भगवती का पूजन होता है. यही कन्या एक दिन मां बनती है. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की नवरात्र में उपवास रखे जाते हैं. भगवान राम ने भी रावण पर विजय करने से पहले मां दुर्गा की पूजा की थी. मां जगतजननी है. मां की आराधना करने से परिवार में सुख-शांति मिलती है.
नवमी की शाम पांच बजे से शुरू हुआ भंडारा रात के एक बजे तक चलता रहा. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर विपुल अग्रवाल, राज कुमार, कृष्णा प्रसाद, श्यामू अग्रवाल आदि शामिल थे.