हमने रख दी है बुलंद बिहार की नींव : सीएमबिहार के विकास का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिककाम की कसौटी पर ही करें वोट, हमने काम किया, इसलिए वोट मांगने का हक हमारा ज्यादा, पंचायत चुनाव में महिलाओं को हमने आरक्षण दिया, अब मिलेगी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण, पीएम बताएं, उनके जनता से किये वायदे का क्या हुआ, भाजपा स्मार्ट सिटी की बात करती है,हम गांव को ही इतना स्मार्ट बना देंगे कि कोई स्मार्ट सिटी देखने नहीं जायेगा: सीएम, मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नालंदा में कई चुनाव सभाओं की किया संबोधित पेज वन के लिए अनुशंसित फोटो 20 बीआइएच 15 का कैप्सन: बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दाल की कीमत में बेहताशा वृद्धि पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा और दाम पर नियंत्रण करने के बाद सिर्फ गलतबयानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा किया गया था. अच्छे दिन तो आये नहीं, बुरे दिन जरूर आ गये. दाल 200 रुपये किलो हो गया. भाजपावाले आरोप लगा रहे हैं कि मेरे कारण दाल महंगा हो गया. अगर मेरे कारण यह महंगा हो गया, तो गुजरात और मध्य प्रदेश में भी कैसे दाल महंगा हो गया? वह नालंदा विधानसभा क्षेत्र के अजयपुर स्कूल के मैदान में जदयू प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा, हमने बिहार का विकास किया है. बिहार की विकास दर राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है. अभी हमें और आगे जाना है. हमने बुलंद बिहार के निर्माण की नींव रख दी है. विकास के गति को बनाये रखने के लिए हमें आपका समर्थन चाहिए. उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि आप वोट देने के पहले परखिए, फिर वोट करिए. हमने काम किया है. विकास की रोशनी हर घर तक पहुंचायी है. सड़क, पुल-पुलिया, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र बवनाये और सूबे में कानून का राज स्थापित किया. पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. इसके कारण आज महिलाएं घर से निकल कर प्रखंड व अंचल कार्यालय जा रही हैं और लोगों का काम करवा रही हैं. आगे हम महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण देंगे. अब महिलाएं अधिकारियों के साथ बैठ कर कार्यालय में काम करेंगी. उन्होंने कहा कि हमने बालिका पोशाक योजना शुरू की, तो स्कूलों में छात्राओं की संख्या बढ़ी, साइकिल योजना चलायी, तो बालिकाओं की हाइस्कूलों में संख्या बढ़ी. हमारे गंठबंधन का मुकाबला वादे से मुकरनेवाले लोगों से है कहते थे काला धान लाकर हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15-20 लाख देंगे. पर आज तक किसी के खाते में बोहनी तक नहीं हुई है. प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था. मगर युवाओं को जो नौकरी मिल रही थी, वह भी बंद कर दिया.बिहार को विशेष पैकेज दिया. मगर उसकी अधिकांश राशि पुरानी योजनाओं की है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमें आगे काम करने का मौका दीजिए. हम 12वीं कक्षा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं को चार लाख तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायेंगे. युवाओं को हुनर सिखायेंगे. उन्हें हिंदी की जगह अंगरेजी सिखायेंगे. आर्थिक तंगी के कारण अवसर रहते हुए भी युवा उसे प्राप्त करने से वंचित न रह जाये. इसके लिए उन्हें दो साल तक स्वयंसहायता भत्ता दिया जायेगा. हर घर तक शौचालय, नल का पानी व बिजली पहुंचाया जायेगा. भाजपावाले स्मार्ट सिटी की बात करते हैं. हम गांव को ही इतना स्मार्ट बना देंगे कि कोई स्मार्ट सिटी देखने नहीं जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने हमारे डीएनए को ही खराब बता दिया है. अब ऐसे लोगों से आप ही निपटिए. बिहार को चलाने के लिए बिहारी ही चाहिए, तो मैं तो यहां हूं ही. उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि पहले वोट दीजिए, फिर खाना बनाइए. सभा की पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह व प्रत्याशी श्रवण कुमार ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
हमने रख दी है बुलंद बिहार की नींव : सीएम
हमने रख दी है बुलंद बिहार की नींव : सीएमबिहार के विकास का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिककाम की कसौटी पर ही करें वोट, हमने काम किया, इसलिए वोट मांगने का हक हमारा ज्यादा, पंचायत चुनाव में महिलाओं को हमने आरक्षण दिया, अब मिलेगी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण, पीएम बताएं, उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement