पूजा पंडाल में चूड़ी का किया वितरण
गोपालगंज : शहर के सिनेमा रोड में स्थित शिव दल पूजा समिति की ओर से अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं के बीच चूड़ी का वितरण किया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा के मौके पर अष्टमी और नवमी के दिन चूड़ी बांटने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इसी परंपरे के तहत मंगलवार को चूड़ी का वितरण किया गया.
प्रसाद के रूप में सुहाग की सामग्री लेने के लिए काफी संख्या में महिलाएं शिव दल के पूजा पंडाल पर नजर आयीं. इस मौके पर चंचल, अजीत किशोर, हैप्पी, गोरखनाथ शर्मा आदि मौजूद थे.