दो हजार नियोजित शिक्षकों का हुआ वेतन निर्धारण वेतन निर्धारण कार्य में आयी तेजी संवाददाता, गोपालगंजविभागीय निर्देश के आलोक में जिले के करीब दो हजार नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण डीपीओ स्थापना द्वारा कर दिया गया है. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने दी. वेतन निर्धारण के लिए संबंधित शिक्षा पदाधिकारियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एक जुलाई से नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान दिया जा चुका है. जल्द-से-जल्द वेतन निर्धारण का काम समाप्त हो जाये तथा उन्हें दुर्गापूजा के पूर्व वेतन मिले इसके लिए सहायकों के बीच प्रखंडों का भी आवंटन कर दिया गया है, साथ ही इसके लिए प्रखंडवार नोडल पदाधिकारी के रूप में भी शिक्षा विभाग के पीओ प्राधिकृत किये गये हैं. 400 माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन निर्धारण प्रपत्र को उनके प्रधानाध्यापकों द्वारा अनुशंसित कर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में जमा कराया गया था. जमा कराये गये वेतन निर्धारण प्रपत्रों को अनुशंसित कर डीपीओ स्थापना कार्यालय में भेज दिया गया है. यह बात डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश ने कही. उन्होंने कहा कि लगभग 200 सौ वेतन निर्धारण प्रपत्र जो फिलहाल कार्यालय में जमा है, उसे भी डीपीओ स्थापना कार्यालय में एक दो दिनों के अंदर भेज दिया जायेगा. वैसे विद्यालय जिनके द्वारा अभी तक वेतन निर्धारण से संबंधित प्रपत्रों को जमा नहीं किया गया है, वे यथाशीघ्र माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उसे समय से स्थापना कार्यालय में भेजा जा सके.
BREAKING NEWS
दो हजार नियोजित शक्षिकों का हुआ वेतन नर्धिारण
दो हजार नियोजित शिक्षकों का हुआ वेतन निर्धारण वेतन निर्धारण कार्य में आयी तेजी संवाददाता, गोपालगंजविभागीय निर्देश के आलोक में जिले के करीब दो हजार नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण डीपीओ स्थापना द्वारा कर दिया गया है. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने दी. वेतन निर्धारण के लिए संबंधित शिक्षा पदाधिकारियों को भी जिम्मेवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement