13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा सामग्री कोषांग

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा सामग्री कोषांग मतदान केंद्रों के लिए बनाये जाने लगा सामग्री थैला विधानसभा के लिए अलग-अलग रंगों में है थैला पदाधिकारियों की मौजूदगी में चल रही तैयारी फोटो नं-7संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं. चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं. परिवहन […]

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा सामग्री कोषांग मतदान केंद्रों के लिए बनाये जाने लगा सामग्री थैला विधानसभा के लिए अलग-अलग रंगों में है थैला पदाधिकारियों की मौजूदगी में चल रही तैयारी फोटो नं-7संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं. चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं. परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों का अधिग्रहण भी किया जा रहा है. वहीं, इवीएम कोषांग के द्वारा इवीएम के रेड माइजेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. सामग्री कोषांग के द्वारा मतदान केंद्रों पर ले जाये जानेवाली सामग्री के थैले तैयार किये जा रहे हैं. सामग्री कोषांगाें के नोडल पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद के निर्देश के अनुरूप जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन में विधानसभावार मतदान केंद्रों के लिए थैऐ की पैकिंग तैयार कर दी गयी है, जिसमें पीठासीन पदाधिकारियों एवं चुनाव दल के कर्मियों को दिये जानेवाले विशेष पैकेट एवं सामान्य थैले का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सामग्री कोषांग के कार्यों के लिए प्रेम शंकर सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, शेेष नाथ सिंह, बदर रिजवा, अरुण कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, सामग्री कोषांग के कार्यों में इंदिरा आवास ग्रामीण सहायकों को भी लगाया गया है. सामग्री कोषांग के द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग – अलग रंग का थैला तैयार किया जा रहा है. इस कार्य की मॉनीटरिंग के लिए सहायक नोडल पदाधिकारी परमानंद साह एवं रोहित कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बैकुंठपुर, बरौली, कुचायकोट, भोरे और हथुआ के मतदान केंद्रों के लिए थैले तैयार किये जा रहे हैं. सहायक नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर भेजे जानेवाले थैले में एक सौ दो सामग्री डाल कर तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें