चुनावी भिड़ंत. तीसरे चरण में 18 में से 11 सीटों पर भाजपा से जदयू का मुकाबलाकहीं बागियों से चुनौती, तो कहीं मंत्रियों की फंसी साख18 सीटों पर जदयू ने उतारे हैं उम्मीदवार, जबकि उसकी सीटिंग सीटे हैं 23बिहारशरीफ, वैशाली, बाढ़, मोकामा में बागी देंगे जदयू को टक्करबिहार सरकार के दो मंत्री श्रवण कुमार और श्याम रजक की किस्मत भी 28 को इवीएम में होगी बंदसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है. तीसरे चरण का मतदान 28 अक्तूबर को होना है. इसके लिए सभी दलों में पूरी ताकत झोंक दी है. जदयू तीसरे चरण में 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. इसमें से उसकी 11 सीटों पर भाजपा से सीधी टक्कर है. इस चरण में कई सीटों पर जदयू अपने ही बागियों से भी टकरायेगा. 2010 में वैशाली सीट से वृषिण पटेल, बाढ़ से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, बिहार शरीफ से डा. सुनील कुशवाहा, मोकामा से अनंत सिंह जदयू की टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं, इस बार के चुनाव में ये सीटिंग विधायक जदयू के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. तीसरे चरण के चुनाव में बिहार सरकार के दो मंत्रियों की किस्मत इवीएम में बंद होगी. नालंदा विधानसभा सीट से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और फुलवारी सीट से मंत्री श्याम रजक चुनाव लड़ रहे हैं. तीसरे चरण में कुल 50 सीटों पर चुनाव होना है. इसमें जदयू की कुल 23 सीटिंग सीटे हैं, लेकिन महागंठबंधन में सीटें बंटने पर जदयू की कुछ सीटिंग सीटें राजद-कांग्रेस के खाते में चली गयी है. विधानसभा क्षेत्र®जदयू प्रत्याशी® एनडीए प्रत्याशीएकमा®मनोरंजन सिंह®कामेश्वर सिंह, भाजपाअमनौर® कृष्ण कुमार सिंह® शत्रुघ्न तिवारी, भाजपा लालगंज®विजय शुक्ला®राजकुमार साह, लोजपा वैशाली® राजकिशोर सिंह®वृषिण पटेल, हममहनार®उमेश कुशवाहा® अच्युतानंद सिंह, भाजपाअस्थावां® जितेंद्र कुमार®छोटे लाल यादव, लोजपाबिहारशरीफ®अशगर शमीम®डा. सुनिल कुशवाहा, भाजपाराजगीर® रवि ज्योति®सत्यदेव नारायण आर्य, भाजपाइस्लामपुर®चंद्रसेन प्रसाद®विरेंद्र गोप, भाजपानालंदा®श्रवण कुमार® कौशलेंद्र कुमार, भाजपाहरनौत®हरिनारायण सिंह®अरुण विंद, लोजपामोकामा® नीरज कुमार® कन्हैया सिंह, लोजपाबाढ़®मनोज कुमार सिंह®ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, भाजपादीघा®राजीव रंजन प्रसाद®संजीव चौरसिया, भाजपाफुलवारी®श्याम रजक® राजेश्वर मांझी, हमअंगियांव® प्रभुनाथ राम®शिवेश कुमार, भाजपाडुमरांव® ददन सिंह यादव® रामबिहारी सिंह, रालोसपाराजपुर®संतोष निराला® विश्वनाथ राम, भाजपा
BREAKING NEWS
चुनावी भिड़ंत. तीसरे चरण में 18 में से 11 सीटों पर भाजपा से जदयू का मुकाबला
चुनावी भिड़ंत. तीसरे चरण में 18 में से 11 सीटों पर भाजपा से जदयू का मुकाबलाकहीं बागियों से चुनौती, तो कहीं मंत्रियों की फंसी साख18 सीटों पर जदयू ने उतारे हैं उम्मीदवार, जबकि उसकी सीटिंग सीटे हैं 23बिहारशरीफ, वैशाली, बाढ़, मोकामा में बागी देंगे जदयू को टक्करबिहार सरकार के दो मंत्री श्रवण कुमार और श्याम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement