28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ

दो लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ केनारा बैंक प्रधानाध्यापकों के खाते में भेजेगी राशि राहत. पांच प्रखंडों के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति योजना के लाभ से थे वंचित फोटो नं-17संवाददाता, गोपालगंजअब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि मिलेगी. छात्र-छात्राएं उत्सवी माहौल में दशहरा मनायेंगे. जिले के पांच प्रखंडों के छात्र-छात्राएं प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ अब तक वंचित रह […]

दो लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ केनारा बैंक प्रधानाध्यापकों के खाते में भेजेगी राशि राहत. पांच प्रखंडों के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति योजना के लाभ से थे वंचित फोटो नं-17संवाददाता, गोपालगंजअब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि मिलेगी. छात्र-छात्राएं उत्सवी माहौल में दशहरा मनायेंगे. जिले के पांच प्रखंडों के छात्र-छात्राएं प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ अब तक वंचित रह गये थे. ऐसे तो सभी प्रखंडों के छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ से लाभान्वित किये जाने को लेकर सरकार के द्वारा आवंटन मुहैया करा दिया गया था. ऐसी स्थिति में बरौली, हथुआ, भोरे, पंचदेवरी एवं विजयीपुर प्रखंडों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बैंक खाते में राशि मुहैया कराये जाने की जिम्मेवारी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को सौंपी गयी थी, लेकिन बैंक द्वारा प्रधानाध्यापकों के खाते में राशि नहीं भेजी गयी. इसके कारण इन पांच प्रखंडों के लगभग दो लाख छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति योजना की लाभ से वंचित रह गये थे. अब दो लाख वंचित स्कूली छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ जल्द ही मिलेगा. इसके लिये केनारा बैंक के द्वारा प्रधानाध्यापकों के खाते में राशि स्थानांतरित की जा रही है. ताकि छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति राशि से जल्द लाभान्वित हो सके.इनको मिलेगा लाभ वर्ग एक से दस तक के एससी, एसटी, बीसी वन एवं बीसी टू के छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा. ओरिएंटल बैंक पर हुई कार्रवाई प्रधानाध्यापकों के खाते में राशि नहीं भेजे जाने के मामले को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने ओरियएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पर कार्रवाई करते हुए अपना बैंक खाता बंद करा दिया है. वहीं, बैंक के विरुद्ध शिकायत वरीय अधिकारियों को भेजी गयी है. बैंक से आठ करोड़ रुपये की निकासी कर केनारा बैंक को दी गयी है. साथ ही उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गयी है कि जल्द से जल्द विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जाये. क्या कहते हैं पदाधिकारी छात्रवृत्ति राशि के वितरण में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बेहतर कार्य नहीं करनेवाले पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसी स्थिति में बैंक हो या प्रधानाध्यापक छात्रों के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण शीघ्र करें. कृष्ण कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें