गोपालगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में महावीरी अखाड़ा जुलूस में न सिर्फ नर्तकियों ने ठुमके लगाये, बल्कि जम कर अश्लीलता का प्रदर्शन हुआ. मेले में तैनात अधिकारी तमाशबीन बने रहे. युवा शराब के नशे में नर्तकियों के साथ झुमते रहे. जुलूस में नर्तकियों के डांस पर डीएम राहुल कुमार तथा पुलिस कप्तान […]
गोपालगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में महावीरी अखाड़ा जुलूस में न सिर्फ नर्तकियों ने ठुमके लगाये, बल्कि जम कर अश्लीलता का प्रदर्शन हुआ. मेले में तैनात अधिकारी तमाशबीन बने रहे.
युवा शराब के नशे में नर्तकियों के साथ झुमते रहे. जुलूस में नर्तकियों के डांस पर डीएम राहुल कुमार तथा पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. इस प्रतिबंध के बावजूद अश्लील गीतों की धुन पर नर्तकी ने जम कर ठुमके लगाये. खास कर ग्रामीण इलाके की महिलाएं अश्लील प्रदर्शन से शर्मसार होकर रह गयीं.
इस संबंध में मौके पर तैनात पदाधिकारियों ने कहा कि नृत्य की वीडियो रिकाॅर्डिंग की गयी है. इस मामले में अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.