27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसियां छह, दावेदार 88, फैसला जनता के हाथ

कुरसियां छह, दावेदार 88, फैसला जनता के हाथ विधानसभा चुनाव . हथुआ में सबसे ज्यादा 19 व कुचायकोट में सबसे कम 10 प्रत्याशी संवाददाता, गोपालगंज स्क्रूटनी के बाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 88 प्रत्याशी डटे हुए हैं. हालांकि नाम वापसी की तिथि 17 अक्तूबर है. तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने […]

कुरसियां छह, दावेदार 88, फैसला जनता के हाथ विधानसभा चुनाव . हथुआ में सबसे ज्यादा 19 व कुचायकोट में सबसे कम 10 प्रत्याशी संवाददाता, गोपालगंज स्क्रूटनी के बाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 88 प्रत्याशी डटे हुए हैं. हालांकि नाम वापसी की तिथि 17 अक्तूबर है. तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने की संभावना है. अभी तक की स्थिति से चुनावी अखाड़े में डंटनेवाले रणबांकुरों की तसवीर साफ हो चुकी है. सबसे ज्यादा हथुआ विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशी हैं. निश्चित है कि जिला निर्वाचन कार्यालय को यहां डबल इवीएम व हर बूथ पर एक-एक अतिरिक्त कर्मी बढ़ाने पड़ेंगे. वहीं, सबसे कम प्रत्याशी कुचायकोट में है. यहां 10 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं. वैसे एक दो निर्दलीय प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वे अभी अपना नफा-नुकसान देख रहे हैं. मालूम हो कि यदि अभी नाम वापस ले लिया जाता है, तो नामांकन की 10 हजार की राशि वापस हो जायेगी. साइलेंट मोड में वोटर जिन प्रत्याशियों ने यह मान लिया है कि वे मैदान में हैं और रहेंगे वे वोटरों को अपनी तरफ खींचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जिस गांव में कभी कोई नेता नहीं गया था, वहां अब सब पहुंच रहे हैं. कोई इंदिरा आवास दिलाने को कह रहा है, तो कोई बेटे को नौकरी लगा देने तक का दावा कर रहा है. गांव-मोहल्ले को चकाचक कर देने व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने तक की बात कही जा रही है. पर वोटर भी कम चालाक नहीं है. चुनाव आयोग के प्रचार-प्रसार का असर दिख रहा है. वोटर बिल्कुल साइलेंट मोड में हैं. प्रत्याशियों की परेशानी और बढ़ गयी है. अबतक की स्थिति नामांकन – 92पुरुष प्रत्याशी – 84महिला प्रत्याशी -04मैदान में बचे – 88होड़ से बाहर – 52नामांकन रद्द – 04मतदान-एक नवंबर काउंटिंग-01 नवंबर प्रत्याशियों की वर्तमान तसवीर बैकुंठपुर – 14बरौली – 18गोपालगंज- 15कुचायकोट – 10भोरे – 12हथुआ – 19

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें