27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत वश्वि टी-20 में खिताब का प्रबल दावेदार : लारा

भारत विश्व टी-20 में खिताब का प्रबल दावेदार : लाराहैदराबाद. भारतीय क्रिकेट टीम हाल में भले ही अनुकूल परिणाम हासिल करने में नाकाम रही हो, लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि अगले साल होनेवाली विश्व टी-20 चैंपियनशिप में भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक होगा. भारत ने हाल […]

भारत विश्व टी-20 में खिताब का प्रबल दावेदार : लाराहैदराबाद. भारतीय क्रिकेट टीम हाल में भले ही अनुकूल परिणाम हासिल करने में नाकाम रही हो, लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि अगले साल होनेवाली विश्व टी-20 चैंपियनशिप में भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक होगा. भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की टी-20 सीरीज 0-2 से गंवायी थी. अगले साल टी-20 विश्व चैंपियनशिप भारत में ही होगी. लारा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर बेहद खतरनाक होती है. उसने महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में 2011 में वनडे विश्व कप जीत कर यह साबित भी किया है. उनके पास कई आकर्षक और विविधतापूर्ण खिलाड़ी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें टूर्नामेंट (टी-20 विश्व कप) का प्रबल दावेदार मानता हूं. मैं जानता हूं कि घरेलू सरजमीं पर खेलने का दबाव हमेशा रहता है. लेकिन उसके खिलाड़ी परिपक्व है और उनकी विश्व कप जीतने की बहुत अच्छी संभावना है.’ वेस्टइंडीज के संदर्भ में लारा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी वर्तमान टीम के मेंटर की भूमिका निभाने के बारे में विचार किया. लारा ने कहा, ‘यदि मैं वेस्टइंडीज टीम के साथ मेंटर या कोच के रूप में जुड़ता हूं तब भी मुझे नहीं लगता कि बड़ा अंतर पैदा होगा. असल में समस्या काफी गंभीर है और उसकी जड़ें गहराई तक पहुंच चुकी हैं. हमारा ढांचा बेहद औसत है और प्रशासनिक तौर पर हम अच्छा काम नहीं कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई व्यक्ति किसी तरह का जादू करके शीर्ष स्तर पर बदलाव ला सकता है.’लारा ने कहा, ‘मेरा अब भी मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी विश्व के सबसे अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में हैं विशेषकर जो किशोर खिलाड़ी आगे आ रहे हैं. वेस्टइंडीज में हम असल में क्या कर रहे हैं कि हमारे पास बहुत अच्छी प्रतिभाएं आती हैं और हम उसे औसत दर्जे की प्रतिभा बना देते हैं. वहां अच्छे प्रशासनिक बोर्ड की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अंतर पैदा करना पसंद करुंगा, लेकिन मुझे लगता है कि जमीनी स्तर से ऐसा करना होगा. उम्मीद है कि भविष्य में हम ऐसा करने में सफल रहेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें