अंतिम दिन 25 प्रत्याशियों ने किया नामांकनइंट्रो: जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. सात अक्तूबर से नामजदगी के परचे दाखिल किये जा रहे थे. नामांकन दाखिल करने के लिए तय किये गये आठ दिनों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से कुल 91 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. शनिवार को नाम वापसी होनी है. अंतिम दिन कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.विधानसभा चुनाव . चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त, नामांकन प्रपत्रों की जांच आज छह विधानसभा क्षेत्रों से सबसे अधिक हथुआ विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 उम्मीदवारफोटो-23 से लेकर 42 तक प्रत्याशियों का फोटोसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी समेत 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने नामांकन दाखिल किया. जन अधिकार पार्टी से दिनेश सिंह ने नामांकन किया, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आनंद शंकर ने नामांकन किया. बहुजन मुक्ति पार्टी से शशि प्रकाश मांझी, गरीब जनता दल सेकुलर से मोहन महतो ने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया. बरौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दूधनाथ सिंह, भारतीय बहुजन कांग्रेस से मंजू कुमारी, जनता दल राष्ट्रवादी से नासिफ हैदर, निर्दलीय से योगेंद्र भगत ने बरौली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से सोशलिस्ट पार्टी के मोतीलाल गुप्ता, नेशनल विकास पार्टी से सुनील पांडेय, जबकि कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ओमप्रकाश सिंह ने नामांकन किया. हथुआ अनुमंडल में भोरे विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के इंद्रदेव मांझी ने नामांकन दाखिल किया, जबकि समाजवादी पार्टी से ललन मांझी, निर्दलीय के रूप में दीनानाथ मांझी, राष्ट्रीय जन जागरण मोरचा की जानकी देवी, भारतीय बहुजन कांग्रेस से बेबी देवी ने नामांकन दाखिल किया. हथुआ विधानसभा क्षेत्र से आप और हम पार्टी के मो मोकिम अंसारी, झारखंड मुक्ति मोरचा से रामसेवक सिंह, भारतीय एकता दल से मलयण मिश्र, झारखंड मुक्ति मोरचा से सकलदेव मांझी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांतिकारी पार्टी से फारूख खान, निर्दलीय से राजेश कुमार सिंह, कम्युनिष्ट पार्टी इंडिया माले से श्रीराम शर्मा, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से ललिता देवी ने नामांकन किया है. कुल 91 उम्मीदवारों का हुआ नामांकनछह विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 91 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. सबसे अधिक हथुआ विधानसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशी हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बरौली विधानसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. तीसरे नंबर पर बैकुंठपुर विधानसभा से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. चौथे नंबर पर गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि भोरे में 12, कुचायकोट में 10 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं.
BREAKING NEWS
अंतिम दिन 25 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अंतिम दिन 25 प्रत्याशियों ने किया नामांकनइंट्रो: जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. सात अक्तूबर से नामजदगी के परचे दाखिल किये जा रहे थे. नामांकन दाखिल करने के लिए तय किये गये आठ दिनों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से कुल 91 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement