संवाददाता ,गोपालगंज,
अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण में धांधली नहीं चलेगी.धांधली पाये जाने पर संबंधित केंद्र की सेविका से पोषाहार वितरण की राशि कटौती करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आज ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण सुनिश्चित करें. अगर किसी सेविका के द्वारा पोषाहार कम मात्र में वितरण किया जाता है ,तो उससे टीएचआर की पूरी राशि 31 अक्तूबर, 2013 के पूर्व जमा कराएं. यदि माह के अंत तक राशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित सेविका पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी सूचना जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि पोषाहार वितरण के दिन सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेंगे.
इनके द्वारा सीडी तैयार कर जिला प्रोग्राम कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे अवलोकन के लिए डीएम को दी जा सके.विभाग के इस निर्देश से सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं और बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों में हड़कंप है.