गोपालगंज :विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता केंद्र खोले जायेंगे.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों एवं सहायक मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता केंद्र खोले जाने का निर्देश है. मतदाता सहायता केंद्र पर बीएलओ एवं सहायक बीएलओ की तैनाती की जायेगी.
मतदाता सहायता केंद्र के बाहर होर्डिंग भी लगायी जायेगी, जिस पर मतदाता सहायता केंद्र पर मिलनेवाली सुविधाओं के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं स्थानीय पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर भी अंकित रहेगा. मतदाता सहायता केंद्र पर तैनात बीएलओ के पास भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता सूची भी रहेगी,
जिसमें मतदाता अपना नाम व मतदाता क्रमांक आसानी से खोज सकते हैं. वहां पर अल्फाबेट मतदाता सूची भी मौजूद रहेगी, जिसमें मतदाता अपना नाम आसानी से ढूंढ़ सकते हैं. वहीं, मतदाताओं के बीच वितरित होनेवाली मतदाता परची का अवशेष भी बीएलओ के पास रहेगा.
जिस किसी मतदाता को परची का वितरण नहीं हो पायेगा वैसे मतदाता परची को बीएलओ अपने पास रखते हुए मतदाता सहायता केंद्र पर बैठेंगे, जहां मतदाताओं के द्वारा मांगे जाने पर परची दी जायेगी.
जिस किसी मतदाता के पास फोटोयुक्त मतदाता परची होगी, उनके लिए मतदाता पहचानपत्र की जरूरत नहीं है. वे मतदाता परची पर ही अपना मतदान कर सकते हैं. बीडीओ बनाये मतदाता परची वितरण कार्यक्रम मतदाताओं के बीच वितरित होनेवाली फोटोयुक्त मतदाता परची वितरण को लेकर सभी प्रखंडों के बीडीओ 14 अक्तूबर के पूर्व सभी बीएलओ की बैठक अपने-अपने क्षेत्र में करते हुए मतदाता परची वितरण का कार्यक्रम तैयार करें. प्रतिदिन मतदाताओं के बीच वितरित होनेवाली फोटोयुक्त मतदाता परची के वितरण की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को किस प्रकार भेजा जाये, इसका निर्धारण करते हुए रिपोर्ट से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया गया है. यहां बनेगा सहायता केंद्र 99 बैकुंठपुर – 245100 बरौली – 257101 गोपालगंज- 285102 कुचायकोट – 290103 भोरे – 329104 हथुआ – 267