11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक टॉपिक क्लियर होने पर ही दूसरे टॉपिक पर ध्यान लगाएं

एक टॉपिक क्लियर होने पर ही दूसरे टॉपिक पर ध्यान लगाएंप्रभात खबर टेली काउंसेलिंग में मार्गदर्शन व मेडिको के निदेशक नीरज कुमार ने दिये छात्रों के सवालों के जवाबसंवाददाता, पटनाआइआइटी जेइइ मेन परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रभात खबर टेली काउंसेलिंग में बुधवार को मार्गदर्शन व मेडिको संस्थान के निदेशक नीरज कुमार ने छात्रों की […]

एक टॉपिक क्लियर होने पर ही दूसरे टॉपिक पर ध्यान लगाएंप्रभात खबर टेली काउंसेलिंग में मार्गदर्शन व मेडिको के निदेशक नीरज कुमार ने दिये छात्रों के सवालों के जवाबसंवाददाता, पटनाआइआइटी जेइइ मेन परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रभात खबर टेली काउंसेलिंग में बुधवार को मार्गदर्शन व मेडिको संस्थान के निदेशक नीरज कुमार ने छात्रों की समस्याओं का समाधान किया. छात्रों ने उनसे केमेस्ट्री विषय के अलग-अलग टॉपिक्स पर बात की और उनसे जुड़े कई सवाल भी किये. कुमार ने भी उनके सवालों का अच्छी तरह से जवाब दिया.नीरज कुमार ने बताया कि फिजिकल, ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक तीनों के लिए बराबर तैयारी करनी चाहिए. हर एक पोर्सन को बारीकी से समझना चाहिए. तीनों में बिल्कुल भिन्नताएं होती हैं, यह समझना होगा. शुरुआत पेरिओडिक टेबुल से करें. केमिकल बॉडिंग, नोमेनक्लेचर, को-ऑर्डिनेशन कंपाउंड जेइइ की तैयारी करनेवालों के लिए ज्यादा जरूरी है. एस, पी और डी ब्लॉक रिएकशंस को ध्यान से पढ़ें और समझें. कोई भी चीज को रटें नहीं. सब कुछ खुद से करने का न सोचें. टीचर्स की मदद लें. तभी हर चीज का कॉसेप्ट क्लियर हो पायेगा. कंप्यूटर लर्निंग करें. बेसिक ठीक रखें, तभी आगे के पोर्सन में परेशानी नहीं होगी.महत्वपूर्ण टॉपिक्स- सिक्वेंसियल नीमेनक्लेचर – आइसेमेरिस्म – रिसोनेंस- मील कॉन्सेप्ट, आयोनिक इक्विलिब्रियम- केमिकल बॉन्डिंग- कॉर्डिनेशन कंपाउंड- एसिड बेस स्ट्रेंथ- बायोमोलेक्यूल्स- पॉलियर- टीटीमेरिस्म-सब्सटिव्यूसन- रिएक्क्शनजेइइमेन में फिजिकल में आठ से नौ प्रश्न पूछे जाते हैं. इनऑर्गेनिक से 10 से 11 और ऑर्गेनिक से 10 से 12.जेइइ एडवांसइसमें मार्जिनल डिफरेंस होता है. इसमें फिजिकल से 28 से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं. इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक से 70 से 72 प्रश्न पूछे जाते हैं.प्रश्न : जेइइ मेन में केमेस्ट्री का कितना अहम रोल है? किस तरीके से पढ़ाई करें?सोहेल अहमद, गोपालगंजउत्तर : मेन में केमेस्ट्री का बहुत बड़ा रोल है, सबसे पहले अपने वीक पोरसन को ठीक करें और फिर ज्यादा से ज्यादा प्रश्न बनाएं और सिक्वेंस में पढ़ाई करें.प्रश्न : जेइइ मेन के लिए तीनों पेपर का कैसे बराबर ध्यान रखेंगे ? कुंदन कुमार, अररियाउत्तर : हर टॉपिक का पहले बेसिक से समझें. फिर उसके प्रश्नों को हल करें. तब कोई परेशानी नहीं होगी और हर टॉपिक क्लियर हो जायेगा.प्रश्न : रिएक्शंस मेकेनिज्म पर मजबूत पकड़ कैसे होगी ? निर्मल, हाजीपुरउत्तर : रिजनेंस एसिड, बेसिक स्ट्रेंथ को ठीक से पढ़ें, मजबूत पकड़ के लिए एनसीआरटी बुक को ध्यान से पढ़ें.प्रश्न : कौन-कौन से महत्वपूर्ण चैप्टर्स हैं? अंकुशदीप सिंह, छपराउत्तर : पेरिओडिक टेबुल, केमिकल बॉन्डिंग, एसिड-बेसिक स्ट्रेंथ टोटोमेरिस्म, अलगेन अलकाइन, प्रोटिंस, बायोमीलिक्यूल्स पीलियर, ये सब ध्यान से पढ़ें.प्रश्न: कौन-कौन से टॉपिक महत्वपूर्ण हैं? रिकेश कुमार, छपरास्टिरियो केमेस्ट्री, रिएक्संस को ध्यान से समझे, रिजोनेंस मोल कंसेप्ट, सौलिड स्टेट ये सब महत्वपूर्ण टॉपिक है.प्रश्न : आर्गेनिक केमेस्ट्री कमजोर है, क्या करना होगा? हरिओम, वैशालीउत्तर : बायोमोलिक्यूल्स को ध्यान से पढ़ें. एनसीआरटी के हर टॉपिक को ठीक से पढ़ें, ग्लूकोज, सुकरोज, फ्रक्टोज, माल्टोज, रिएक्स को ध्यान से दिमाग में बैठाये रहें.प्रश्न : जेइइ मेन की तैयारी कैसे करूं, अभी मैट्रिक में हूं. राज, हाजीपुरउत्तर : अभी से आप तैयारी करना चाहते हैं, तो यह तो अच्छी बात है, पर मैट्रिक का सिलेबस, जेइइ के सिलेबस से बिल्कुल अलग होता है. पहले आप मैट्रिक अच्छे नंबरों से पास करें.प्रश्न : इनऔरगैनिक पर किस टॉपिक पर ज्यादा फोकस करना होगा? सत्यम, पटनाउत्तर : क्वांटम नंबर, केमिकल बॉन्डिंग, हाड्रोलाइसिस, मेटालर्जी, सॉल्ट एनालोसिस को ध्यान से पढ़ें.प्रश्न : किताब कौन-से महत्वपूर्ण हैं? प्रभात कुमार, बिहारशरीफउत्तर : आप एनसीइआरटी की किताबों पर ज्यादा फोकस करें. इसके अलावा आरसीएम भी ले सकते हैं.प्रश्न : थोड़े नंबर से रिजल्ट नहीं हो पाया, क्या करना होगा ? राजकुमार, मोतिहारीउत्तर : आप सब प्रश्न बैंक बना लें और साथ-साथ तीन चार साल के प्रश्नों को बारीकी से समझें.महत्वपूर्ण किताबेंअरिहंतएमटीजीदिशाआरसीएम(थ्योरी प्रोटींस के लिए बस एनसीइआरटी पढ़ें.)टिप्स- कंबाइन स्टडी करें, यह कंप्टीशन के लिए बेहतर होता है.- जब तक एक टॉपिक क्लियर न हो, आगे न बढ़ें.- शिक्षक का गाइडेंस बहुत जरूरी है.- रिवाइज्ड एडिशन बुक्स का चयन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें