दु:शासन, सिंहासन और जनशासन के बीच है बिहार में लड़ाई : येचुरी वाम ब्लॉक आम आदमी की दाल-रोटी की लड़ाई लड़ रहीएनडीए और महागंठबंधन को आम-आदमी की दाल-रोटी की कोई फिक्र नहींबिहार के युवाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाली शिवसेना से है भाजपा का गंठबंधन संवाददाता, पटना बिहार में लड़ाई दु:शासन, सिंहासन और जनशासन के बीच है. वाम ब्लॉक आम आदमी की दाल-रोटी की लड़ाई लड़ रही है, जबकि एनडीए और महागंठबंधन जातिवाद और साम्प्रदायवाद के नाम पर वोट मांग रहा है. एनडीए और महागंठबंधन को आम- आदमी की दाल-रोटी की कोई फिक्र नहीं, वे तो इन दिनों मांस और गो-मांस की बे-फिजुल चर्चा कर रहे हैं. राजनीति कोई गणित नहीं है, जिसे आसानी से सुलझा लिया जायेगा. सुलझाना है, तो दाल-रोटी की समस्या को सुलझायें. उक्त बातें बुधवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने कहीं. पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने भाजपा, जदयू और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद 25 वर्ष तक बिहार की सत्ता में रहे, पर भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करा पाये. चुनाव में उन्हें इसका जबाव देना होगा. भाजपा देश में आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है. वह आरएसएस से गाइड हो रही है. वाम ब्लॉक इसका देश स्तर पर विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री को जबाव देना होगा कि जो शिव सेना महाराष्ट्र में बिहार के युवाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है, उसके साथ वह गंठबंधन करने से कोई परहेज नहीं कर रही है, क्यों ? सच तो यह है कि बिहार के युवाओं पर ही दिल्ली टिकी है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा-राजद और जदयू ने गंदे बयानों की बाढ़ ला दी है. ऐसा कर वह लोगों को दिगभ्रमित कर वोट लेना चाह रही है, हालांकि उसकी मंशा पूरी नहीं होगी. भाजपा तो कई इलाकों में तनाव बढ़ा कर लोगों के बीच भाईचारा समाप्त करने पर तुली है. वह बिहार चुनाव के बाद सदन में एक बार फिर भूमि अधिग्रण बिल लाने का प्रयास करेगी. वाम दल सदन में इसका जमकर विरोध करेगी. संवाददाता सम्मेलन सें माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार और जिला सचिव मनोज चंद्रवंशी भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दु:शासन, सिंहासन और जनशासन के बीच है बिहार में लड़ाई : येचुरी
दु:शासन, सिंहासन और जनशासन के बीच है बिहार में लड़ाई : येचुरी वाम ब्लॉक आम आदमी की दाल-रोटी की लड़ाई लड़ रहीएनडीए और महागंठबंधन को आम-आदमी की दाल-रोटी की कोई फिक्र नहींबिहार के युवाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाली शिवसेना से है भाजपा का गंठबंधन संवाददाता, पटना बिहार में लड़ाई दु:शासन, सिंहासन और जनशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement