गोपालगंज : शहर के मिंज स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट खेलने के विवाद में एक छात्र को कुछ लोगों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
चिकित्सकों ने अधिक खून गिरने के कारण छात्र की हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल छात्र नगर थाने के राजेंद्र नगर मुहल्ले का निवासी प्रिंस कुमार रविवार की सुबह क्रिकेट खेलने के लिए मिंज स्टेडियम में दोस्तों के साथ गया था.
स्टेडियम में क्रिकेट खेलने को लेकर पहले तू-तू मैं- मैं हुई. बाद में एक युवक ने प्रिंस पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद स्टेडियम में अफरातफरी मच गयी.
क्रिकेट खेल रहे अन्य युवक भाग निकले. आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया और इसकी सूचना परिजनों को दी. घायल युवक ने चाकू मारनेवाले युवक की पहचान करने बात कही है. इस मामले को लेकर पुलिस ने घायल छात्र के परिजनों से पूछताछ कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.