गोपालगंज : मंडल कारा चनावे में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय के तत्वावधान में वादों के निष्पादन हेतु विशेष लोक अदालत तथा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन सब जज 11 आदित्य सुमन ने किया. कैदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विचाराधिन कैदी बंधुओं को कानूनी स्तर पर सहयोग देने हेतु बहुत से कानून बने हैं.
जरूरत है इसका लाभ उठाने की. किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या के समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन प्रेषण कर सहयोग ले सकते हैं. दोष स्वीकार के आधार पर वादों का निष्पादन करना प्राधिकार का लक्ष्य है.
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार रंजन ने कहा कि छोटे -छोटे वादों में कैदी बंधु अपना दोष स्वीकार कर वादों का निष्पादन करा कर कारा से मुक्त हो अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें. मंच का संचालन अधिवक्ता विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने किया. मौके पर कार्यालय सहायक अजय कुमार सिंह तथा अन्य लोगों ने कानूनी सलाह एवं जागरूकता की बात बतायी.