गोपालगंज : शराब का अवैध कारोबार जिले के चप्पे-चप्पे पर चल रहा है. पुलिस और उत्पाद विभाग को इस कारोबार का या तो भनक नहीं था या मैनेज कर खेल चल रहा था.
दो दिनों में शराब बनाने की अवैध फैक्टरी का अलग अलग खुलासा होना विभाग को कठघरे में खड़ा करता है.उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिधवलिया थाना क्षेत्र के जगीरहा में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान गन्ने की खेत और गंडक नहर के किनारे चल रहे अवैध शराब कारखाना का भंडाफोड़ हुआ. उत्पाद विभाग के टीम को देख कारोबार का माफिया बब्लू सिंह भागने में सफल रहा है.
जबकि उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक हजार लीटर स्प्रीट, 1.25 क्विंटल पाउच की रैपर, छह खाली ड्राम बरामद किया है. उत्पाद अधीक्षक के आदेश पर गठित टीम इंस्पेक्टर संजय कुमार चौधरी, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार के साथ जवानों ने छापेमारी कर सफलता हासिल की. गुरुवार की रात में भी महम्मदपुर में छापेमारी कर एक फैक्टरी का खुलासा कर दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.