कुचायकोट : जागो भैया-जागो बहना, बूथ पर जाकर करो मतदान, सब मिलकर मनाओ गणतंत्र पर्व महान.
गुरुवार को संगीत की सुर लहरियों पर मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान करने के लिये अभियान का शुभारंभ किया गया.
प्रखंड के एसएम डी कॉलेज नेचुआ जलालपुर से जहां मतदाता रैली निकाली गयी वहीं प्रचार वाहन भी चला.प्रचार वाहन को बीडीओ दृष्टि पाठक एवं कॉलेज के प्राचार्य डा. रामदूलार दास ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया प्रचार वाहन पर ढ़ोलक, झाल के बाध यंत्र एवं संगीत के सहारे बैठी टीम गांव गांव में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगी. यह प्रचार वाहन विशेष कर उन 22 गांवों में घुमेंगा जहां विगत चुनाव में वोट प्रतिशत कम रहा.
रैली में आर एन प्रसाद, मुखिया अवधेश राय, राजेश पांडेय, जितेंद्र पांडेय, रामानुज प्रसाद, गीता देवी सहित सैकड़ों शिक्षक बुद्धिजीवी एवं छात्र उपस्थित थे.