गोपालगंज : लोकतंत्र के महापर्व में जन-जन की भागीदारी को बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
जिला मुख्यालय के आंबेडकर भवन से मतदाता जागरूकता रैली को जागरूकता प्रेक्षक भी पलानीचैमी के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में चुनाव के प्रति जागरूकता लाये जाने के उदे्श्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था.
जिसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा संचालित सुनहरा सपना केंद्र के बिजनेस क्रासपैन्डेट ने जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक बनाया.
रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं मार्गों में मतदाता जागरूकता के नारे दिये गये. जागरूकता रैली के बाद जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद के सभागार में जागरूकता प्रेक्षक भी पलानीचैमी व डीएम राहुल कुमार ने सुनहरा सपना बिजनेस क्रासपैन्डेट को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोक तंत्र का महापर्व है.
इसमें सभी मतदाताओं को अपनी भागीदारी निश्चित रूप में दे. इसके लिये उन्हें जागरूक करने की जरूरत है. ऐसी स्थिति में गांव घर पंचायत शहर और टोले मुहल्ले के मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत है. तभी लोकतंत्र का महापर्व सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके.
मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग जीउत सिंह, अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के वित्तीय सलाहकार अजीत कुमार राय, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंकों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.