गोपालगंज. मधुबनी जिले में गोपालगंज के बीएमपी जवान की करेंट लगने से मौत हो गयी. बुधवार की रात जवान का शव कुचायकोट थाने के चौचक्का गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया.
अनिल शर्मा बीएमपी के बटालियन टू का जवान थे. मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के बच्चा झा विद्यालय के भवन में बटालियन थे. कैंप के पास बिजली का तार जोड़ने के दौरान वह करेंट की चपेट में आ कर झुलस गये. बटालियन के जवान निजी अस्पताल में ले गये,
जहां चिकित्सक के नहीं होने पर सदर अस्पताल लेकर गये. रास्ते में ही जवान की मौत हो गयी. मधुबनी के पुलिस लाइन में गाॅड ऑफ ऑनर देने के बाद जवान का शव मधुबनी पुलिस लेकर पैतृक गांव पहुंची. वह घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे.