14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज के जवान की मधुबनी में करेंट से मौत

गोपालगंज. मधुबनी जिले में गोपालगंज के बीएमपी जवान की करेंट लगने से मौत हो गयी. बुधवार की रात जवान का शव कुचायकोट थाने के चौचक्का गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया. अनिल शर्मा बीएमपी के बटालियन टू का जवान थे. मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के बच्चा झा विद्यालय के भवन में बटालियन […]

गोपालगंज. मधुबनी जिले में गोपालगंज के बीएमपी जवान की करेंट लगने से मौत हो गयी. बुधवार की रात जवान का शव कुचायकोट थाने के चौचक्का गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया.

अनिल शर्मा बीएमपी के बटालियन टू का जवान थे. मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के बच्चा झा विद्यालय के भवन में बटालियन थे. कैंप के पास बिजली का तार जोड़ने के दौरान वह करेंट की चपेट में आ कर झुलस गये. बटालियन के जवान निजी अस्पताल में ले गये,

जहां चिकित्सक के नहीं होने पर सदर अस्पताल लेकर गये. रास्ते में ही जवान की मौत हो गयी. मधुबनी के पुलिस लाइन में गाॅड ऑफ ऑनर देने के बाद जवान का शव मधुबनी पुलिस लेकर पैतृक गांव पहुंची. वह घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे.

आधी रात को आया था कॉल : कुचायकोट के चौचक्का के लाल अनिल मांझी ने अपनी पत्नी सुजाता शर्मा और बच्चों से मंगलवार की शाम 7.25 बजे बातचीत की थी.
घर में सभी के कुशल होने का हाल जानने के बाद ड्यूटी में जाने की बात कही. इस बीच बिजली का तार जोड़ने नंगे हाथ पहुंचे गये. जवान की मौत के बाद आखिरी कॉल पत्नी सुजाता शर्मा के पास आया. वह कॉल अनिल शर्मा की मौत का पैगाम लेकर आया. मौत से पत्नी सदमे में है.
पांच साल के अंकित को पिता के खोने का एहसास भी नहीं है. मां दुर्गावती कुंवर बुजुर्ग हो गयी हैं. बेटे के खोने के गम ने मां को सदमे में डाल दिया है. गांव के आहत ग्रामीण पीड़ित परिवार को साहस देने में जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें