मढ़ौरा : सोमवार को चुनाव संबंधी बैठक अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीओ संजय कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से कराया गया. बैनर, पोस्टर, वाल राइटिंग आदि सरकारी भवनों पर नहीं रहेंगे. नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में गुट लिस्ट पूर्व से लेकर इसकी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
आचार संहिता का हो सख्ती से पालन
मढ़ौरा : सोमवार को चुनाव संबंधी बैठक अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीओ संजय कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से कराया गया. बैनर, पोस्टर, वाल राइटिंग आदि सरकारी भवनों पर नहीं रहेंगे. नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में गुट लिस्ट पूर्व से लेकर इसकी व्यवस्था करने का निर्णय […]
बैठक में एसडीओ श्री राय ने कहा कि 24 सितंबर को मढ़ौरा अनुमंडल में आब्जर्वर का दौरा होता है. इसको मद्देनजर रखते हुए चौकस व्यवस्था रखनी है. हथियार वगैरह बाहर से न आ सके इसके लिए वाहन जांच चुस्त-दुरुस्त करनी पड़ेगी. मढ़ौरा में दस मॉडल बूथ बनाया जायेगा. अनुमंडल स्तर पर 374 लोगों पर 107 किया गया है.
जिन्हें जिलाबदर भी किया जा सकता है. अब तक अनुमंडल स्तर पर 1528 नोटिस 107 के लिये तैयार है, जो सभी थानों में सूची भेज दिया जायेगा. मतदाता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनुमंडल के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली आदि के माध्यम से जागरूक बढ़ाने का निर्णय लिया.
23 और 24 सितंबर को सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता रैली निकालने का आदेश दिया गया. अनुमंडल मुख्यालय में 26 सितंबर को रैली निकाली जायेगी. जिसमें बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं थानाध्यक्ष, बीइओ आदि उपस्थित थे. डीएसपी अशोक कुमार सिंह, चुनाव पदाधिकारी अनिल मढ़ौरा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रामसिद्देश्वर आजाद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement