संवाददाता : दिघवारा/परसाप्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजमिती पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिकाओं की बैठक हुई.
बैठक में बीडीओ श्री पासवान ने विधानसभा चुनाव को लेकर सेविका व सहायिका से अपने पोषक क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने व मतदाताओं को वोट देने के लिए शपथ दिलाने का निर्देश दिया.
बैठक में सीडीपीओ तारीनी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका स्मिाता कुमारी, सोनल सिंह, सरिता कुमारी के अलावा कविता कुमारी, रूकसाना, संगीता कुमारी, शोभा कुमारी समेत तमाम सेविका व सहायिका उपस्थित थीं. वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी.
जिसमें स्लोगनों के माध्यम से वोटरों का जागरूक करने का प्रयास किया गया. नहीं करेंगे मतदान, तो होगा बड़ा नुकसान आदि नारों की गूंज के साथ रैली में शामिल लोगों ने नगर भ्रमण किया. परसा संवाददाता के अनुसार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली में प्रखंड के 136 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका तथा सहायिका ने भाग लिया.
रैली के क्रम में विभिन्न प्रकार की स्लोगनो के साथ नारे लगाये गये तथा स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक रहने का संदेश दिया गया.
रैली प्रखंड कार्यालय परिसर से चेतन परसा होते हुए नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में निकली. रैली को बीडीओ धर्मवीर कुमार तथा सीडीपीओ कुमारी अनुपम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली में पर्यवेक्षिका शिला कुमारी, शांति देवी, मुकेश कुमार, बंटी सिंह, अलि हसन, सरिता देवी, कविता देवी आदि समेत सभी सेविका एवं सहायिका शामिल थे.