Advertisement
सुस्थिर योग में मनेगी गणेश चतुर्थी
गोपालगंज : गणेश चतुर्थी (17 सितंबर को) का महापर्व इस बार सुस्थिर योग में मनेगा. इस दिन उच्च राशि का बुध भी रहेगा, जो इस अवसर को खास बनायेगा. दोपहर बाद सूर्य भी सिंह से कन्या राशि में आ जायेगा. पंडितों के अनुसार सुस्थिर योग स्थिरता का कारक है. सुस्थिर योग में गणेश स्थापना और […]
गोपालगंज : गणेश चतुर्थी (17 सितंबर को) का महापर्व इस बार सुस्थिर योग में मनेगा. इस दिन उच्च राशि का बुध भी रहेगा, जो इस अवसर को खास बनायेगा. दोपहर बाद सूर्य भी सिंह से कन्या राशि में आ जायेगा. पंडितों के अनुसार सुस्थिर योग स्थिरता का कारक है. सुस्थिर योग में गणेश स्थापना और सभी तरह की खरीदारी श्रेष्ठ है.
यह समृद्धिदायक भी है. पंडितों के अनुसार भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि 10.19 बजे तक रहरेगी. इस दिन स्वाति नक्षत्र और उच्च राशि कन्या का बुध भी रहेगा. बुध कन्या राशि के स्वामी भी हैं. सुस्थिर योग इस दिन देर रात तक और ऐंद्र योग शाम 6.21 बजे तक रहेगा. डॉ पंकज शुक्ला के अनुसार भद्रा शुक्ल चतुर्थी और स्वाति नक्षत्र में अपने आप में महासंयोग है, जो सभी सिद्धियां प्रदान करता है. इस दिन महा आनंददियोग में सुस्थिर एव ऐंद्र योग का आना पर्व को और खास दिन बना रहा है. गणेश आराधना रिद्धि-सिद्धि और समृद्धि प्रदान करेगी. वहीं, सभी तरह की खरीदी भी श्रेष्ठ है.
पार्थिव गणेश विराजमान करें
गणेश चतुर्थी पर पार्थिव गणेश (मिट्टी के गणेशजी) की प्रतिमा स्थापना, पूजन और अभिषेक का खास महत्व है. पं प्रभुनाथ मिश्रा के अनुसार शास्त्रों में पार्थिव गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना, पूजन का वर्णन है. पार्थिव गणेश की प्रतिमा का ही महत्व है.
इसकी स्थापना की जानी चाहिए.
गणेशजी चतुर्थी के मुहूर्त
– सुबह 6.14 से 7.46 बजे तक शुभ
– सुबह 10.49 से 12.21 बजे तक चंचल
– दोपहर 12.21 से 1.53 बजे तक लाभ
– शाम 4.57 से 6.29 बजे तक शुभ
– शाम 6.29 से 7.57 बजे तक अमृत
– शाम 7.57 से 9.25 बजे तक चंचल
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त : दोपहर 12.09 से 12.33 बजे तक इसमें मध्याह्न काल( अभिजित काल) का संयोग
ये करें प्रसन्नता के लिए
– मोदक-दूर्वा और सिंदूर चढ़ाये.
– ओम् गं ओम् या ओम् गं गणपतये नम: का जाप करें.
– श्री गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement