Advertisement
यूजी-पीजी की परीक्षा ओएमआर शीट पर
गोपालगंज : काशी विद्यापीठ में पीजी (स्नातकोत्तर) के अंतिम सेमेस्टर और यूजी (स्नातक) के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अब ओएमआर (ऑप्टिकल माइकर रिकॉग्निशन या रीडिंग) शीट पर होंगी. प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होंगे. यह फैसला शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्ष कुलपति डॉ पी नाग ने की. उप कुलसचिव डॉ एसएन […]
गोपालगंज : काशी विद्यापीठ में पीजी (स्नातकोत्तर) के अंतिम सेमेस्टर और यूजी (स्नातक) के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अब ओएमआर (ऑप्टिकल माइकर रिकॉग्निशन या रीडिंग) शीट पर होंगी. प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होंगे.
यह फैसला शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्ष कुलपति डॉ पी नाग ने की. उप कुलसचिव डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि इसका उद्देश्य परीक्षाओं का रिजल्ट जल्दी निकलना है.
इसके अलावा प्रश्नपत्रों के पैटर्न में भी बदलाव होंगे. दीर्घ उत्तरीय और लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 500 और लघु उत्तरीय का 200 शब्दों में देना होगा. उत्तरपुस्तिका 36 पेजों की होगी. परीक्षार्थियों को ‘बी’ कॉपी नहीं दी जायेगी. मूल्यांकन में लापरवाही बरतनेवाले परीक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया है. मूल्यांकन के दौरान पाया गया कि परीक्षक अंदर के पेज पर कुछ नंबर चढ़ाते हैं और बाहर कुछ. इससे कई बार विवि को अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा.
ये चूक आरटीआइ के तहत आवेदन करने पर छात्रों ने भी पकड़ी. मूल्यांकन की नियमावली के लिए एक समिति गठित की गयी है. इसमें प्रो अशोक कुमार मिश्र, डॉ अवधेश कुमार और उप कुलसचिव एसएन पांडेय सदस्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement