गुप्त सूचना के आधार पर महाराजगंज के इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी मेराज अहमद ने रविवार को अवैध शराब से लदी स्कॉर्पियो जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दरौंदा की तरफ से बिना नंबर की स्कॉर्पियो पर बड़ी मात्र में अवैध शराब ले जायी जा रही है.
Advertisement
बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर महाराजगंज के इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी मेराज अहमद ने रविवार को अवैध शराब से लदी स्कॉर्पियो जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दरौंदा की तरफ से बिना नंबर की स्कॉर्पियो पर बड़ी मात्र में अवैध शराब ले जायी […]
इस पर पुलिस ने महाराजगंज थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग करानी शुरू कर दी. पुलिस देख स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी लेकर भागना शुरू कर दिया.इस पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को बाटा मोड़ के पास पकड़ लिया, मगर गाड़ी पर सवार एक युवक भाग निकला. पुलिस ड्राइवर समेत गाड़ी को थाने ले आयी. तलाशी में वाहन पर 50 पेटी शराब लदी हुई थी.
प्रभारी ने बताया कि कार्टन पर बिहार उत्पाद विभाग लिखा हुआ है, जिसका कोई कागजात नहीं था. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 202/015 दर्ज कर ली है. शराब व स्कॉर्पियो को जब्त कर ड्राइवर को जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा निवासी छोटे लाल यादव का पुत्र मुकेश यादव बताया जाता है. वहीं फरार होने वाला युवक गांव का ही अजय कुमार यादव बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement