21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथौली में चीत्कार से पसरा मातमी सन्नाटा

संवाददाता, उचकागांव दिन के 10 बजे हैं. मथौली खास गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. अधिकतर घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. गांव में बढ़ने पर मिलता है लालजी राम का घर. इसके यहां चीत्कार मचा है. कुछ लोग समझाने में लगे हैं. थोड़ी दूर आगे है जगदीश राजभर का घर. यहां भी चीत्कार गांव […]

संवाददाता, उचकागांव

दिन के 10 बजे हैं. मथौली खास गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. अधिकतर घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. गांव में बढ़ने पर मिलता है लालजी राम का घर. इसके यहां चीत्कार मचा है. कुछ लोग समझाने में लगे हैं. थोड़ी दूर आगे है

जगदीश राजभर का घर. यहां भी चीत्कार गांव में पसरे सन्नाटे का बेध रहा है. इस गांव के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. बगल के टोला पांडेय मथौली में इससे भी बदतर स्थिति है. नयन देवी की मौत हो चुकी है एवं दस अन्य घायल अस्पताल में पड़े हैं. विगत सात अगस्त को देवघर जाने के लिए जब सिटी राइड बस खुली, तो बोलबल का नारा लग रहा था.

सभी को खुशियों का ठिकाना न था. बिरवट बाजार, पांडेय खास, मथौली से 45 लोगों का काफिला पटना के लिए रवाना हुआ. बुधवार की रात्रि जब सड़क हादसे की खबर मिली, तो ग्रामीणों के होश उड़ गये. सभी बेचैन हो उठे. बता दें कि इन कांवरियों से भरी बस कोडरमा घाटी में ट्रक से टकरा गयी,

जिसमें अब तक सात लोगों की मौत की खबर है. सभी घायल एवं मृतक महज तीन टोले के हैं. किसी को शव का इंतजार है, तो किसी को घायल की सलामती की चाह. जो जहां है वहीं बेचैन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें